New Delhi: Spanish professional tennis player Rafael Nadal during the inauguration of the Rafa Clinic in New Delhi on Dec 10. 2015. (Photo: IANS)

दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में हुआ बड़ा उलटफेर…

यूएई। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में उलटफेर का शिकार हो गए। फेडरर को दूसरे दौर में 116वीं वरीयता प्राप्त रूस के एवगेनी डोनेस्की ने 3-6, 7-6 (9-7), 7-6 (7-5) से मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया।

दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में हुआ बड़ा उलटफेर...

दूसरे सेट में फेडरर के पास तीन मैच प्वाइंट, तीसरे सेट में 5-3 से बढ़त और टाई ब्रेक में 5-1 की बढ़त थी लेकिन डोनेस्की ने हर बार शानदार वापसी की और फेडरर को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

मरे अंतिम आठ में पहुंचे

दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में मौजूदा नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के गार्सिया लोपेज को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात देते हुए अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर से होगा। मरे ने यह मुकाबला एक घंटा 12 मिनट में जीता। ब्रिटेन के डैन इवांस को फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने 6-4, 3-6, 6-1 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com