दो T20 मैच के बाद पंड्या से तुलना! इस ऑलराउंडर ने दिया ये जवाबदो T20 मैच के बाद पंड्या से तुलना! इस ऑलराउंडर ने दिया ये जवाब

दो T20 मैच के बाद पंड्या से तुलना! इस ऑलराउंडर ने दिया ये जवाब

ऑलराउंडर विजय शंकर ने कहा कि वह भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के साथ तुलना करके खुद को दबाव में नहीं लाना चाहते और इसके बजाय वह अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर ध्यान लगाएंगे.दो T20 मैच के बाद पंड्या से तुलना! इस ऑलराउंडर ने दिया ये जवाबदो T20 मैच के बाद पंड्या से तुलना! इस ऑलराउंडर ने दिया ये जवाबविजय ने दो अहम विकेट झटककर ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार हासिल किया, जिससे भारत ने बीती रात ट्राई सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से शिकस्त दी थी.

पीटीआई के मुताबिक विजय ने कहा, ‘मेरे लिए, सबसे महत्वपूर्ण चीज हर दिन बेहतर से बेहतर होना है. मैं हार्दिक से तुलना का दबाव नहीं चाहता क्योंकि वह भी ऑलराउंडर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ज्यादातर क्रिकेटर तुलना नहीं चाहते, लेकिन हम सभी के लिए यह अहम है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाएं और खुद को दबाव में लाने के बजाय अपना बेहतर प्रदर्शन करें.’

उनसे यह सवाल पूछा गया था कि वह बतौर ऑलराउंडर टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए किस तरह की योजना बना रहे हैं जबकि हार्दिक इस स्थान पर मजबूती से बने हुए हैं. 

विजय को पहले इंटरनेशनल विकेट का इंतजार करना पड़ा क्योंकि सुरेश रैना ने मिड ऑफ पर कैच छोड़ दिया था और वॉशिंगटन सुंदर भी इस गेंदबाज के पहले ओवर में कैच के प्रयास से चूक गए थे.

यह पूछने पर कि ये कैच छोड़ने से वह प्रभावित हुए थे तो विजय ने कहा, ‘इससे मुझे ज्यादा असर नहीं पड़ा क्योंकि कैच छूटना खेल का ही हिस्सा है.’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से उस समय अगर मुझे पहला विकेट मिलता तो मुझे अच्छा लगता, लेकिन हम जानते हैं कि सफेद बॉल से दूधिया रोशनी में फील्डिंग करना आसान नहीं है. मैंने इसे इतनी अहमियत नहीं दी थी, मैं सिर्फ अगली गेंद डालने पर ध्यान लगा रहा था.’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था, उनसे इसी की उम्मीद थी. मैच की अंतिम गेंद तक यह शानदार रहा.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com