नमक खत्म होने की अफवाह से मची अफरा-तफरी

salt_p_030713jpg
लखनऊ , 11 नवम्बर। दो दिन से आम जनता नोटों को लेकर परेशानियां झेल रही हैं कि अचानक शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया पर नमक गायब होने की अफवाह ने लोगों के होश उड़ा दिये। कुछ ही मिनट के बाद लोग दुकानों पर नमक खरीदने के लिए पहुंच गये। कहीं लोगों को नमक मिला तो कुछ दुकान से नमक गायब था। लोगों भी अपनी जरुरत से ज्यादा नमक खरीद कर रख लिया। वहीं नमक खत्म होने की बात पूरी तरह से अफवाह है। राजधानी ही नहीं बल्कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में इस अफवाह के चलते लोग नमक खरीदने के लिए  दुकानों पर पहुंच गये। शुक्रवार की रात करीब 7 बजे के आसपास अचानक सोशल मीडिया पर एक मैसेज प्रसारित होता है। इस मैसेज ने नमक का स्टाक खत्म होने व 100 रुपये किलो बाजार में बिकने की बात कही जाती है। सोशल मीडिया पर इस मैसेज के चलते ही नमक खत्म होने व उसके 100 किलो बेचे जाने की पता जैसे ही आम लोगों को पता चली वैसे ही लोगों की भीड़ दुकानों पर पहुंच गयी। लोगों ने अपनी जरूरत से  ज्यादा नमक खरीदना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कुछ दुकानों पर हकीकत में नमक का स्टाक खत्म हो गया। वहीं कुछ दुकानों पर नमक होने के बावजूद भी ग्राहकों को नमक देने से दुकानदारों ने इंकार कर दिया। नमक की कमी  और उसको खरीदने को लेकर कुछ जगहों पर हंगामा भी हुआ। शहर में नमक को लेकर उड़ी अफवाह के बारे में जैसे ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को पता चला तो उनके हाथ-पैर फूल गये। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को इस बारे में बताया कि नमक की कमी व उसके महंगे होने की सूचना महज अफवाह है, लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पुलिस व अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था। 9 बजे तक नमक को लेकर उड़ायी गयी अफवाह पूरे शहर में आग की तरह फैल चुकी थी। राजधानी के पुराने इलाके में नमक को लेकर इस अफवाह का खासा असर देखने को मिला। पुलिस को कई जगह लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। राजधानी में ही नमक खत्म होने की अफवाह नहीं थी बल्कि पूरे प्रदेश में भी सोशल मीडिया पर नमक को लेकर अफवाह फैलायी गयी। नमक को लेकर सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह भी फैलायी गयी कि दुकानों पर नमक 100 से लेकर 500 रुपये किलो के बीच में बीक रहा है। इस बारे में जब एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नमक को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ायी गयी अफवाह पूरी तरह फर्जी है। सभी थानों की पुलिस को इस बात का आदेश दे दिया गया है कि इलाके में नमक को लेकर लोगों में पैद हुई अफवाह को दूर किया जाये।

 
 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com