नया कीर्तिमान: सेंसेक्स पहली बार 38,400 के पार, निफ्टी ने बनाया 11581 का रिकॉर्ड हाई

नया कीर्तिमान: सेंसेक्स पहली बार 38,400 के पार, निफ्टी ने बनाया 11581 का रिकॉर्ड हाई

रुपए में रिकवरी और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई. सेंसेक्स 82 अंकों के उछाल के साथ 38,360 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 24 अंक की बढ़त के साथ 11,576 के स्तर खुला. हालांकि, खुलने के बाद बाजार में सुस्ती नजर आ रही है. सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान में फिसल गए. हालांकि, इस बीच सेंसेक्स ने 38403 का स्तर पहली बार छुआ. वहीं, निफ्टी ने भी 11,581.75 का रिकॉर्ड हाई बनाया. फिलहाल, सेंसेक्स 40 अंक की बढ़त के साथ 38,318 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 15 अंक चढ़कर 11,566 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.नया कीर्तिमान: सेंसेक्स पहली बार 38,400 के पार, निफ्टी ने बनाया 11581 का रिकॉर्ड हाई

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
– 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38403 के नए स्तर को छुआ.
– 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38176.71 के स्तर पर खुला. इसके बाद रिकॉर्ड हाई 38300 के स्तर पर पहुंचा.
– 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था.
– 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी.
– 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.
– 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59  के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था.
– 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था.
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था.
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.

निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
– 21 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11581.75 का नया रिकॉर्ड हाई स्तर छुआ.
– 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया.
– 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था.
– 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ.
– 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55  की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
– 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था.
– 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था. निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था. निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था.
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था.

मिडकैप-स्मॉलैकप सपाट
शुरुआती कारोबार में हैवीवेट ITC, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स पहली बार 38,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ. वहीं, निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में हल्की गिरावट दिख रही है. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़ा है.

पीएसयू बैंकों में बिकवाली
रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 28,246 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.

इन शेयरों में दिखी तेजी
कारोबार में टेक महिंद्रा, यूपीएल, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, विप्रो, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक 3.8-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं. वहीं, टाइटन, ONGC, भारती एयरटेल, वेदांता, ग्रासिम, एक्सिस बैंक और एसबीआई में 1.2-0.75 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com