जानिए नवरात्रि पर हम क्‍यों करते हैं व्रत, व्रत में इन बातों का जरूर रखें खास ध्‍यान

नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ जरूरी नियम और बातों का ख्‍याल जरूर रखना होता है। आइये जानते हैं नवरात्र व्रत में किन बातों का खास ख्याल रखें।

नवरात्रि पूजा 25 मार्च से शुरू हो रहा है, मां दुर्गा की अराधना करने को हम पूजा व्रत उपवास करते हैA नवरात्रि पर हम क्‍यों करते हैं व्रत या उपवास क्‍या है इसकी महत्‍ताA नवरात्र के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। मंदिरों के अलावा घरों में भी देवी की स्थापना की जाती है।

नवरात्र में भक्‍त पूरे नौ दिन तक उपवास, व्रत रखकर पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्र पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है। इन नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ जरूरी नियम और बातों का ख्‍याल जरूर रखना होता है। आइये जानते हैं नवरात्र व्रत में किन बातों का खास ख्याल रखें:-

1. नवरात्र में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इस व्रत के दौरान दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए।

2. व्रती को नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।

3. कलश स्थापना करने या अखंड दीप जलाने वालों को नौ दिनों तक अपना घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए।

4. घर में सात्विक भोजन बनना चाहिए। लहसून-प्याज, नॉनवेज से बचना चाहिए।

5. नवरात्र का व्रत करने वालों को पूजा के दौरान बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए।

6. काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

7. व्रत में खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

8. एक घर में तीन शक्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए।

9. किसी का दिल दुखाना सबसे बड़ी हिंसा मानी जाती है।

10. महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान 7 दिन पूजन नहीं करना चाहिए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com