नागालैंड और मेघालय में आज थम जाएगा चुनावी शोर, 27 फरवरी को होगी वोटिंग

नागालैंड और मेघालय में आज थम जाएगा चुनावी शोर, 27 फरवरी को होगी वोटिंग

पूर्वोत्तर के उग्रवादग्रस्त नागालैंड और मेघायल विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की ओर से किया जा रहा चुनाव प्रचार रविवार को थम जाएगा। नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों और मेघायल में 59 सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। नागालैंड और मेघालय में आज थम जाएगा चुनावी शोर, 27 फरवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि नागालैंड में चुनाव के पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के संस्थापक नेफ्यू रियो को निर्विरोध चुन लिया गया है। यहां की कुल सीटों में पांच महिलाओं समेत 195 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य विधानसभा में अब तक कोई महिला नहीं पहुंच सकी है। भाजपा ने यहां अपने पुराने सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से नाता तोड़ कर एनडीपीपी से हाथ मिलाया है।

 इस समझौते के तहत भाजपा यहां महज 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के नेता जहां नए विजन के साथ राज्य को बदलने के नारे के साथ वोटरों को लुभाने में जुटे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की नगालैंड डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) नगालैंड की सत्ता को बदलने के नारे के साथ वोटरों को लुभा रहे हैं। 

वहीं मेघायल में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक उम्मीदवार जोनाथन संगमा की उग्रवादी हमले में मौत की वजह से एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया है। इन सीटों के लिए 32 महिलाओं समेत कुल 372 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में बीते 10 साल से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा दोनों के समक्ष इस बार अपनी साख बचाने की चुनौती है। 

कांग्रेस जहां अपने कामकाज के बूते राज्य पर कब्जा बरकरार रखने का प्रयास कर रही है, वहीं भाजपा ने विकास के सब्जबाग दिखा कर स्थानीय लोगों को लुभाने का प्रयास किया है। कांग्रेस की ओर से स्थानीय नेताओं के अलावा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने यहां चुनाव प्रचार किया जबकि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य का दौरा किया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com