नोटबंदी और GST के विरोध में उतरे शरद यादव, राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज

नोटबंदी और GST के विरोध में उतरे शरद यादव, राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज

जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए देशव्यापी अभियान शुरू किया है। सोमवार को शरद यादव राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक करने जा रहे हैं। यादव ने हजार और पांच सौ रुपये के नोटों को नवंबर में बंद करने और जीएसटी लागू करने के सरकार के फैसले पर हमला बोला है।नोटबंदी और GST के विरोध में उतरे शरद यादव, राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज#बड़ी खुशखबरी: इस धनतेरस पर अब पैसों की कमी नहीं आएगी आड़े, 1 रुपये में खरीदें सोना

उन्होंने कहा कि दोनों कदमों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। जीएसटी से छोटे व्यापारियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मझौले और छोटे उद्योग घाटे में जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव आर्थिक मुद्दों पर लड़ा जाएगा।

शरद यादव ने कहा, जिस तरह का इंस्पेक्टर राज आज हम देख रहे हैं वह पहले कभी दिखाई नहीं दिया। लेखा जोखा त्रुटियां जैसे गलत प्रविष्टियां भरने को अपराध कहा जा रहा है और व्यापारियों को जेल भी हो सकती है। हम (विपक्ष) जल्द ही देशव्यापी बड़ा अभियान शुरू करेंगे।  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com