पंचकुला हिंसा: खुलेंगे नए राज, एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार....

पंचकुला हिंसा: खुलेंगे नए राज, एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार….

दो शिष्याओं के रेप के जुर्म में 20 साल जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के समर्थकों द्वारा पंचकुला में व्यापक हिंसा की साजिश रचने में नए खुलासे हो सकते हैं. पंचकुला पुलिस ATS ने पंचकुला में 25 अगस्त को हुई व्यापक हिंसा फैलाने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पंचकुला हिंसा: खुलेंगे नए राज, एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार....पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान पूरन सिंह के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि पूरन सिंह डेरा सच्चा सौदा की 45 सदस्यीय प्रबंदन समिति का सदस्य था. पूरन सिंह 20 साल से डेरा से जुड़ा हुआ था. उसे फतेहाबाद से गिरफ्तार किया गया.

पूरन सिंह पंचकूला पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था और उसके खिलाफ देशद्रोह और आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज है. पुलिस का मानना है कि पूरन सिंह से पूछताछ के दौरान पंचकुला हिंसा की साचिश रचने के संबंध में नए खुलासे हो सकते हैं.

गौरतलब है कि पंचकुला हिंसा मामले में गुरमीत राम रहीम और उसकी ‘बेबी’ हनीप्रीत पर देशद्रोह का केस दर्ज है. 25 अगस्त को पंचकुला कोर्ट द्वारा राम रहीम को अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप का दोषी करार दिए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद उसके समर्थकों ने जमकर हिंसा की थी. 

पुलिस का मानना है कि 25 अगस्त को हिंसा फैलाने की साजिश रचने के लिए हनीप्रीत ने डेरा पदाधिकारियों के साथ 17 अगस्त को एक मीटिंग की थी, जिसमें पूरन सिंह भी मौजूद था. इस बीच हरियाणा पुलिस ने राम रहीम के समधी और पूर्व कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी से भी पंचकुला हिंसा के संबंध में पूछताछ की, हालांकि कुछ भी उगलवा नहीं पाई.

इस बीच पंचकुला हिंसा की जांच कर रही हरियाणा SIT की टीम जेल में बंद राम रहीम और हनीप्रीत से लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों पर देशद्रोह का केस दर्ज है. राम रहीम पर दो मामलों में हत्या का केस भी दर्ज है. साथ ही उस पर डेरे के सैकड़ों समर्थकों को नपूंसक बनाने का केस भी चल रहा है.

बता दें कि 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद उसके समर्थकों ने पंचकुला में बहुत तोड़फोड़ की थी. इतना ही नहीं डेरा समर्थकों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया था. इस हिंसा में 38 लोग मारे गए थे और करीब 250 लोग घायल हुए थे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com