पटना में अजहर ने लगाए चौके-छक्के, इसे बताया ‘परफेक्ट कैप्टन’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिये परफेक्ट कप्तान बताया है। रविवार को पटना पहुंचे इस पूर्व क्रिकेटर ने मैदान पर उतर कर अपने पुराने अंदाज में चौके-छक्के लगाये। अजहर पटना में एक टूर्नामेंट का उदघाटन करने पहुंचे थे। बिहार के खिलाड़ियों की मौजूदगी में अजहर ने अपने जन्मदिन का केक भी काटा।

पटना में अजहर ने लगाए चौके-छक्के, इसे बताया ‘परफेक्ट कैप्टन’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन रविवार को राजधानी में एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि थे। यहां जागरण ने पूर्व कप्तान से सवाल किया गया कि वे डेढ़ दशक पूर्व क्रिकेट को छोडऩे के बाद भी खुद को कैसे फिट रखे हुए हैं? उन्होंने हंसते हुए कहा, “भोजन और व्यायाम पर नियमित ध्यान देता हूं। तली-भुनी चीजों से दूर रहता हूं।

390 बच्चों के लिए ‘जहर’ बनी लीची, एक के बाद एक बच्चो की हो रही मौत

“बिहार में क्रिकेट के हाल पर सवाल किया तो बोले, “बिहार के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां से कई क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। कीर्ति आजाद, सबा करीम, सुब्रत बनर्जी जैसे नाम हैं। अब सूबे में क्रिकेट की स्थिति सुधरेगी। 16 साल बाद बीसीसीआइ ने मान्यता बहाल की है। यहां का ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। कुछ साल में यहां से और अच्छे क्रिकेटर निकलेंगे। बच्चों को संसाधन और प्रशिक्षण की दरकार है।“

भंसाली के साथ मारपीट पर बोले लालू, ‘बिहार में ये होता तो मीडिया रायता फैला देता’

इस सवाल पर कि आप पर मूवी बन चुकी है, कैसी लगी थी? अजहर ने कहा, “मूवी मुझे तो बहुत पसंद आई थी। अन्य खिलाडिय़ों पर भी फिल्में बननी चाहिए। फिल्में मुझे पसंद हैं। एक्शन मूवी ज्यादा आकर्षित करती हैं। सूफी गाने सुनना भी बहुत पसंद है। नुसरत फतेह अली खान के गाने मेरे फेवरेट हैं।“

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com