पहली नजर में नहीं, चौथी नजर में होता है सच्चा प्यार

कई बार आपने फिल्मों में या लोगों से कहते सुना होगा कि ‘पहली नजर का प्यार सच्चा होता है।’ फ्रेंड्स भी अपने पहली नजर वाले प्यार के बारे में शेयर करते हैं। लेकिन क्या वाकई पहली बार किसी को देखकर प्यार हो जाता है? पहली बार या एक ही बार किसी को देखकर प्यार हो जाना क्या सच्चाई है या काल्पनिक?

l_love-6-1477813783हाल ही में हुआ एक शोध बताता है कि पहली बार में प्यार होना नामुमकिन है। एक ही नजर में देखकर किसी से प्यार नहीं होता, बल्कि उसी इंसान को जब हम चौथी बार देखते हैं तो हमें उससे प्यार हो जाता है।

अमरीका के एक कॉलेज में हुए इस शोध में शोधकतार्ओं का कहना है कि भले ही पहली बार में किसी को देखकर हम जरूरत से ज्यादा उसकी ओर खिंचे चले जाते हैं लेकिन फिर भी यह पहली नजर का प्यार नहीं, बल्कि मात्र एक आकर्षण ही है।

शोधकतार्ओं का कहना है कि पहली ही नजर में आप उस व्यक्ति की ओर आकर्षित तो होते हैं, लेकिन आपका दिल प्यार जैसे एहसास तक पहुंच नहीं पाता है।

जब तक आप उसे चौथी बार मिलते हैं और तब भी आपकी वही फीलिंग होगी तो आप उनके साथ प्यार में पड़ जाएंगे। लेकिन दूसरी ओर अगर चौथी बार मिलने तक आपकी फीलिंग कुछ कम हो जाती है या बदल जाती है, तो प्यार होना मुमकिन नहीं है। फिर आप आकर्षण के उस चरण से भी बाहर आ जाएंगे।

इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको अपने पहली बार वाले प्यार से वाकई प्यार करना है तो उनसे कम से कम 3 बार और मिलना होगा!

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com