पहले लिया मां का आर्शीवाद फिर पीम मोदी ने डाला अपना वोट, तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के तहत तीसरे चरण का मतदान आज जारी है। 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मंगलवार सुबह मतदान किया। बिहार की पांच सीटों पर सुबह 8 बजे तक 4.30 फीसदी वोटिंग हुई है।


उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर सुबह 9 बजे तक मतदान की स्थिति ठीक रही। मुरादाबाद में 9.90, रामपुर 10.00, सम्भल 10.80, फिरोजबाद 8.68, मैनपुरी 10.10:, एटा 10.20, बदायूं 11.30, आँवला 10.30, बरेली 10.60, पीलीभीत 10.50 फीसद मतदान हुआ है। छत्तीसगढ़ 7 लोकसभा सीटों पर सुबह 9.30 बजे तक 12.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल की पांच सीटों बालुरघाट में 17.28, मालदा उत्तर में 16.11, मालदा दक्षिण में 16.22:, जंगीपुर में 14.99 और मुर्शिदाबाद में 14.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में मतदान किया। उनके साथ इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले गांधीनगर में मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मां हीराबेन ने पीएम मोदी को नारियल भेंट किया। इसके बाद पीएम मोदी खुली जीप में बैठकर अहमदाबाद के रानिप के पोलिंग बूथ पर पहुंचे वहां उन्होंने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि आप सब बड़ी संख्या में मतदान करें। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से कुंभ में स्नान का आनंद होता है वैसे ही लोकतंत्र में मतदान का है।

लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी कार्ड है। वोटर आईडी की ताकत आतंकवाद के आईईडी से कहीं अधिक है। भारत का मतदाता बहुत समझदार है। पहली बार वोट डालने वालों को मेरी शुभकामनाएं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा में मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी सोनल शाह ने भी वोट डाला। वह गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं। वोटिंग करने के बाद अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में वोटिंग करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं।

वहीं केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर स्थित बूथ पर दोपहर 12.30 बजे वोट डालेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी दोपहर 12.30 बजे अहमदाबाद के खानपुर में वोट डालेंगे। सपा नेता रामगोपाल यादव ने मैनपुरी के सैफई के बूथ संख्या 228 में अपना वोट डाला। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल के कन्नूर जिले के बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। महाराष्ट्र की बारामती सीट से एनसीपी की उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने सपरिवार वोट डाला। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपनी पत्नी अंजली के साथ राजकोट में वोट डाला।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ओडिशा के तालचेर स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेलीए दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com