पांड्या को इस बड़ी कंपनी ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, प्रचार करते आएंगे नजर

पांड्या को इस बड़ी कंपनी ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, प्रचार करते आएंगे नजर

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ग्राहकों को अच्छी रेस्टोरेंट डील देने वाली कंपनी जैगल ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इसी के साथ टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या उत्पादन का प्रचार करते नजर आएंगे। बता दें कि यह कंपनी कॉरपोरेट कार्ड, ग्रुप डाइनिंग डील्स और रिवार्डस और लोयल्टी सिस्टम प्रदान करती है।पांड्या को इस बड़ी कंपनी ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, प्रचार करते आएंगे नजरकंपनी के साथ जुड़ने पर पंड्या ने कहा, मैं जैगल के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। यह ब्रांड लोगों को भुगतान करने के नए-नए तरीके, सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट के बारे में बताता है। खाने का शौकीन होने के कारण मैं हमेशा से नए रेस्टोरेंट ढूंढ़ना चाहता हूं और जैगल की सर्विस तथा नए तरीके उपयोग करते हुए बचत भी होती है तथा नई डील भी देते हैं।’ वहीं, पंड्या ने कहा, ‘जैगल के साथ अपने पहले विज्ञापन को रॉकस्टार अंदाज में रिकॉर्ड करने के लिए मैं तैयार हूं।’

गौरतलब हो कि पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वनडे में हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में पांड्या हाशिम अमला का कैच पकड़कर टीम इंडिया के ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या ने 35वें ओवर की चौथी गेंद पर हाशिम अमला को रन आउट कर दिया जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उनका यह थ्रो अफ्रीका को महंगा पड़ गया। अमला के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम लड़खड़ा गई और अपने बाकी बचे 6 विकेट महज 35 रनों के अंदर ही गंवा दिए और पूरी टीम 201 रन पर ही सिमट गई थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com