PM मोदी का मुरीद हुआ भारत का सबसे बड़ा दुश्मन

नई दिल्ली : PM मोदी के नोटबंदी के फैसले को ‘बहुत साहसिक’ कदम बताते हुए चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि भ्रष्टाचार पर इसके असर से China सबक लेगा।

 
PM मोदी का मुरीद हुआ भारत का सबसे बड़ा दुश्मन
 
चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार नोटबंदी चाहे सफल हो या असफल लेकिन इससे एक उदाहरण पेश किया गया है और चीन भ्रष्टाचार पर इसके प्रभावों से जरूर सबक लेगा।सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ में छपे संपादकीय में लिखा है।
नोटबंदी का मोदी का कदम बहुत ही साहसिक है। अगर चीन में 50 या 100 युआन के नोट बंद कर दिए जाएं तो, चीन में क्या होगा हम इसके बारे में अभी कल्पना नहीं कर सकते हैं। मोदी ने करेंसी रिफॉर्म पर फैसला लेकर एक जुआ खेला है।  100 युआन चीन की सबसे बड़ी करेंसी है।
 
नोटबंदी की खबर को पूरी तरह गुप्त रखा गया था ताकि इसे लागू करने में कोई दिक्कत नहीं हो। नोटबंदी का यह फैसला ब्लैक मनी को खिलाफ है। हालांकि मोदी इसे लागू करने से पहले दुविधा में थे।’
संपादकीय मे लिखा है, ‘भारत में लगभग 90 फीसदी लेन-देन कैश में होता है। देश में कुल कैश का 85 फीसदी नोट 500 और 1000 रुपये के रूप में थे। सरकार के इस फैसले से आम जनता को रोजाना जिंदगी में काफी दिक्कतें भी हुमोदीचीन ई हैं। यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे ‘संगठित लूट’ तक करार दे दिया।’ अखबार लिखता है, ‘नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर रोक लग सकती है। लेकिन इसको बढ़ावा देने वाले सामाजिक और राजनीतिक मसले का समाधान मुश्किल है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com