बजट से पहले बाज़ार में गिरावट जारी...

बजट से पहले बाज़ार में गिरावट जारी…

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सुबह सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट देखी गई . हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.बजट से पहले बाज़ार में गिरावट जारी...

उल्लेखनीय है कि बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिखाई दी. बजट से पहले निवेशकों में घबराहट और ग्लोबल यील्ड बॉन्ड्स में वृद्धि से वैश्विक बाजार में गिरावट से बाजार पर असर पड़ा है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. सुबह 10:37 बजे सेंसेक्स 53अंकों की गिरावट के साथ 35980पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी भी 08 अंकों की गिरावट के साथ 11041 पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 53अंकों की गिरावट के साथ 35980 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 08 अंकों की गिरावट के साथ 11041 पर कारोबार कर रहा था .

बता दें कि बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो बजट से एक दिन पहले सेंसेक्स में गिरावट जारी रही. सेंसेक्स 68 अंक नीचे गिरकर 35965 के स्तर पर बंद हुआ , जबकि निफ़्टी 21 अंक गिरकर 11027 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में गिरावट रही. बीएसई 68 अंक नीचे गिरकर 35965 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई 21 अंक गिरकर 11027 के स्तर पर बंद हुआ.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com