बड़ी कामयाबी: गुजरात में पकड़े गये आईएसआईएस से ताल्लुक रखने वाले दो संदिग्ध

गुजरात : पड़ोसी देशों में आतंकी संगठन आईएसआईएस के मजबूत होते जाल के बाद अब भारत में भी इस आतंकी संगठन ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। गुजरात एटीएस ने रविवार को आईएसआईएस से ताल्लुुक रखने वाले दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये पहली बार है कि कि गुजरात में आईएसआईएस नेटवर्क से संबंधित कोई गिरफ्तारी हुई है।

पकड़े गये दोनों संदिग्ध सगे भाई हैं। एक की गिरफ्तारी राजकोट और दूसरे की गिरफ्तारी भावनगर से हुई है। एटीएस को पता चला कि दोनों भाई पूरे भारत के भीतर हमले की योजना बना रहे हैं। मीडिया को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एटीएस के ज्वाइन्ट कामिश्नर ऑफ पुलिस क्राइम ब्रांच आईके भट्ट ने कहा कि दोनों संदिग्ध लोन वुल्फ अटैक की तैयारी कर रहे थे।

गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी केके पटेल के मुताबिक ये संदिग्ध पिछले 18 महीने से सर्विलांस पर थे। वो सोशल मीडिया और अन्य मैसेजिंग एप्स की मदद से आईएस से संपर्क साधने के लिए कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों ही भाई कंप्यूटर के अच्छे जानकार हैं। इनके पास से गन पाउटर और विस्फोटक बनाने की जानकारी देने वाले दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान में आईएसआईएस ने कुछ हमलों को अंजाम जरूर दिया है। जिसमें हालिया तौर पर शाहबाज कलंदर की दरगाह में हुआ आत्मघाती हमला शामिल है। वहीं 14 फरवरी को एनआईए ने केरला के रहने वाले मोईनुद्दीन प्रकादवत को राज्य के भीतर आईएसआईएस का मॉड्यूल चलाने के संबंध में गिरफ्तार किया था।
मोईनुद्दीन को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वो अबू धाबी से भारत आया। पिछले साल राजस्थान एटीएस ने आईएसआईएस संदिग्ध को सिकार जिले से गिरफ्तार किया था। इस पर आरोप था कि ये आतंकी संगठन के लिए दुबई से फंड ट्रांसफर कर रहा था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com