बदलने वाली है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया, खड़ी होगी नई मुसीबत

अगर आपको भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो यह खबर आपके लिए है। जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बदलने वाली है। 

एआरटीओ कार्यालय जल्द लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है। जिसके चलते आवेदक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। विभागीय आदेश के बाद स्थानीय अधिकारियों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभी तक आवेदक को मैनुअल प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी। दिसंबर माह के अंत में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

पिछले दिनों संभागीय परिवहन विभाग ने कामों में पारदर्शिता लाने और लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लाइसेंस आदि की प्रक्रिया को ऑनलाइन जारी करने का निर्णय लिया था। जिसके चलते आवेदक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। आवेदक को नेट बैकिंग द्वारा फीस जमा कर सकता है। जिसके बाद विभाग द्वारा एक निर्धारित समय पर आवेदक को टेस्ट देने के लिए कार्यालय बुलाया जाएगा।
 

जहां पर आवेदक का ऑनलाइन टेस्ट होगा। यदि कोई आवेदक टेस्ट में फेल हो जाता है, तो उसे फिर से पूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा और टेस्ट पास करने के बाद लाइसेंस जारी होगा। अभी तक यदि रुड़की कार्यालय द्वारा मैनुअल प्रक्रिया पर नजर डाले तो आवेदक को पहले तो आवेदन करने के लिए ही कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।
 

जिसके बाद मैनुअल टेस्ट की परीक्षा पास करने के बाद लाइसेंस जारी होता है। विभागीय आदेश के बाद रुड़की कार्यालय के अधिकारी ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके चलते जल्द रुड़की के एआरटीओ कार्यालय में ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
 

एआरटीओ श्लेंद्र तिवारी का कहना है कि, विभागीय आदेश के बाद तैयारियां पूरी की जा रही हैं। जिसके चलते दिसंबर के अंत से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। ऑनलाइन प्रक्रिया में लाइसेंस बनवाना आसन नहीं होगा। मैनुअल प्रक्रिया में आवेदकों के प्रति अधिकारियों का रवैइया लचीला रहता था। जिसके चलते लगभग सभी को टेस्ट में पास कर दिया जाता था, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में फर्जीवाड़े की संभावना न के बराबर है। 
 

ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अब लाइसेंस प्राप्त करना मुश्किल साबित होगा। आवेदक को खुद कार्यालय की कंप्यूटर लैब में पहुंचकर ऑन लाइन टेस्ट देना होगा। जिसमें यातायात संबंधित नियमों को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे। सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहनों के चालकों को भी अधिकतर नियमों के बारे में जानकारी नहीं हैं।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com