बारिश से बेहाल केरल, आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे गृहमंत्री

बारिश से बेहाल केरल, आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे गृहमंत्री

गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। गृहमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि वे राज्य की बाढ़ के हालात का जायजा लेंगे। साथ ही राहत शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे।बारिश से बेहाल केरल, आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे गृहमंत्री

मृतकों के परिजनों को चार लाख का मुआवजा

केरल में भीषण बाढ़ में अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य की बाढ़ में चार दिनों में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों इडुक्की और वयनाड का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इलाकों के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल भयंकर बाढ़ से गुजर रहा है और आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है।

राहत-बचाव और खोज अभियान का लेंगे जायजा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) केजी अल्फोंस और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी हवाई सर्वेक्षण के दौरान मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री केरल के मुख्यमंत्री विजयन, राज्य सरकार के मंत्रियों, मुख्य सचिव, केंद्रीय एजेंसियों व राज्य प्रशासन के अन्य शीर्ष अधिकारियों से केंद्र सरकार की एजेंसियों व राज्य सरकार द्वारा चलाए गए राहव व बचाव और खोज अभियान का जायजा लेंगे।

बारिश से बेहाल केरल

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मौजूदा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से केरल के कई क्षेत्र भारी बारिश और बारिश जनित आपदाओं से जूझ रहे हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। केरल के इडुक्की,वयनाड, कन्नूर, एर्नाकुलम, पल्लकड़ और मलाप्पुरम के ज्यादातर क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट किया गया है

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com