बिहार: फिर से सीवान के महराजगंज में नहर का बांध टूटा, बढ़ गई बाढ़ की आशंका

बिहार: फिर से सीवान के महराजगंज में नहर का बांध टूटा, बढ़ गई बाढ़ की आशंका

सीवान के महराजगंज में फिर से नहर का बांध टूट गया है। इससे रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया और बाढ़ की आशंका बढ़ गई। अनुमंडल मुख्यालय के नजदीक से गुजर रहा गंडकी नहर का बांध एक बार फिर रविवार रात 12 बजे के आसपास टूट गया। इससे प्रखंड कार्यालय के अलावा आसपास के रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए।बिहार: फिर से सीवान के महराजगंज में नहर का बांध टूटा, बढ़ गई बाढ़ की आशंका

कांशीराम: नौकरी छोड़ चुनी दलितों के लिए लड़ाई की राह, फिर बनी बसपा

चारों तरफ बाढ़ का नजारा दिखने लगा। पिछले दिनों भी इसी जगह नहर का बांध टूटा था। जिससे काफी क्षति हुई थी। हालांकि तब विभाग ने मरम्मत कराके नहर को सुरक्षित घोषित कर दिया। फिर उसी जगह बांध टूटने से विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है। विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच राहत व बांध की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। बांध टूटने से प्रखंड कार्यालय, गंडक कॉलोनी व वन विभाग के परिसर में पानी जमा हो गया है। स्थानीय लोगों में विभाग के कर्मियों की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com