बिहार में भी दिख रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर, कई जिलों में बारिश की संभावना

पिछले कई दिनों से बिहार में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। चक्रवात और केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद बिहार में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। तूफान ‘निसर्ग’ का असर बिहार में भी दिख रहा है। पटना सहित कई जिलों में बादल छाए हैं, कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सो में गुरुवार की शाम से बादल छायेंगे और कुछ इलाकों में बारिश होगी, जबकि शुक्रवार को पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सो में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी और कहीं-कहीं ठनका भी गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान निसर्ग दक्षिण-पश्चिम की तरफ से बिहार में प्रवेश करेगा। इसलिए दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद तेज आंधी के साथ बारिश होगी।

जानिए जिलों में मौसम का हाल….

-मुजफ्फरपुर में हवा के साथ तेज बारिश शुरू।

ृबगहा में भी बारिश शुरू।

-पूर्णिया में धूप है।

-मधुबनी में आसमान में बादल छाया हुआ है। मगर, बारिश नहीं हो रही। बारिश नहीं हाेने से थोड़ी उमस है।

-अररिया में धूप है।

-गया जिले में आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, रिमझिम बारिश भी शुरू हुई है।

-लखीसराय में कभी धूप कभी छांव।

-मधेपुरा में धूप-छांव की स्थिति है।

-बाँका में धूप है।

-कटिहार में अभी तेज धूप व उमस है, बारिश के आसार हैं।

-किशनगंज में धूप छांव के बीच उमस बहुत ज्यादा है।

-सासाराम में बारिश हो रही है।

-हाजीपुर में धूप-छांव की स्थिति है।

-मोतिहारी मे हल्की धूप है और आसमान मे बादल छाये हुए हैं।

– बेगूसराय में धूप-छांव है।

-पश्चिम चंपारण में हल्की धूप है।

-शिवहर में भी धूप- छांव है।

-समस्तीपुर में भी धूप छांव है।

-जमुई में भी धूप- छांव है।

-सहरसा में धूप- छांव है।

– नवादा में सुबह से धूप नहीं, बारिश की संभावना।

बिहार में दिखेगा तूफान निसर्ग का असर

बिहार में तूफान का असर हवा के कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में होगा, जिससे यह काफी कमजोर रहेगा और उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया होते हुए पूर्व की ओर निकल जाएगा। इसके कारण उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज के जिलों में भी गुरुवार की रात से शुक्रवार सुबह तक बारिश की संभावना बन रही है। एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

पटना में छाए हैं बादल, बुधवार को हुई बूंदाबांदी 

बुधवार से ही पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में दोपहर बाद से ही बादल छाए हुए हैं। कई जगहों पर बारिश भी हुई है। पटना में भी दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। बिहार के ऊपर से एक ट्रफलाइन बनने के कारण मौसम में ये बदलाव हुआ है। वैसे भी अभी प्री मानसून का मौसम चल रहा है और पिछले कई दिनों से विभिन्न जिलों में बादल छा रहे हैं और कुछ-कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com