बीजेपी नेता ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादिता बयान

कोप्पल: कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि पार्टी मुसलमानों को टिकट नहीं देगी क्योंकि यह समुदाय बीजेपी पर विश्वास नहीं करता है।


चुनाव से पहले ऐसी बयानबाजी की पार्टी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योंकि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला है और ऐसे में जीत के लिए एक-एक वोट अहम होगा। कर्नाटक के कोप्पल में बीजेपी के केएस ईश्वरप्पा ने कुरुबा और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस आपका इस्तेमाल केवल वोट बैंक के लिए करती है लेकिन टिकट नहीं देती।

हम मुस्लिमों को टिकट नहीं देंगे क्योंकि आपको हमारे ऊपर यकीन नहीं है। उन्होंने आगे कहा हमारे ऊपर यकीन कीजिए और हम आपको टिकट के साथ दूसरी चीजें देंगे। केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं।

वह कर्नाटक में जगदीश शेट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। कर्नाटक में 28 लोकसभी सीटें हैं और बीजेपी को उम्मीद है कि इनमें से लगभग दो तिहाई पर वह कब्जा करेगी। कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को और बाकी की 14 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। 70 साल के केएस ईश्वरप्पा कुरुबा समुदाय से आते हैं और पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com