Facebook CEO Mark Zuckerberg is seen on stage during a town hall at Facebook's headquarters in Menlo Park, California September 27, 2015. REUTERS/Stephen Lam/File Photo

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, अब फेसबुक देने जा रहा नौकरी!

दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन को चुनौती देते हुए अपना जॉब फीचर जारी कर दिया। इसके जरिये व्यावसायिक प्रतिष्ठान सीधे अपने पेज पर नौकरी (जॉब) पोस्ट कर सकेंगे और उन्हें रोजगार की तलाश करने वालों के सीधे आवेदन मिल सकेंगे।

बड़ी खबर: 6 गोली लगने के बाद भी पाक आर्मी पर भाड़ी पड़ा ये भारतीय जवान

एक्सटेंशन लेक्चररर्स को मिलेगा 25 हजार प्रति माह का वेतन

फेसबुक के यूजर्स को नौकरी खोजने के लिए इसके बिजनेस पेज पर हेल्प-वांटेड पोस्ट्स (रोजगार संबंधी आवश्यकता वाले पोस्ट) देखने होंगे या फिर फेसबुक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ‘जॉब्स’ बुकमार्क के अंतर्गत नई जॉब की जानकारी और आवेदन का लिंक पा सकेंगे। 

एक ऑनलाइन संदेश में कंपनी ने कहा, “व्यावसायिक प्रतिष्ठान और लोग पहले से ही नौकरी खोजने और उम्मीदवारों की तलाश के लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए हम एक नया फीचर जारी कर रहे हैं जिससे फेसबुक पर सीधे जॉब पोस्टिंग और आवेदन किया जा सकता है।”

अगर कंपनियां अपनी जॉब पोस्टिंग्स को न्यूज फीड में स्ट्रीम करवाना चाहती हैं तो उन्हें इसके लिए कुछ खर्च करना होगा। 

अगर कोई यूजर फेसबुक पर किसी जॉब के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे ‘अप्लाई नाउ’ का बटन दबाना होगा और इसके बाद एक फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा। इस फॉर्म में यूजर की फेसबुक प्रोफाइल से जुड़ी ज्यादातर जानकारी पहले से ही भरी होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com