भारतीय बैडमिंटन टीमों का थॉमस कप और उबेर कप में बुधवार को अभियान समाप्त हो गया। भारतीय पुरुष टीम को थॉमस कप में चीन के खिलाफ 0-5 से हार झेलनी पड़ी जबकि उबेर कप में महिला टीम को जापान के हाथों 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।भारतीय बैडमिंटन टीमों का थॉमस कप और उबेर कप में बुधवार को अभियान समाप्त हो गया। भारतीय पुरुष टीम को थॉमस कप में चीन के खिलाफ 0-5 से हार झेलनी पड़ी जबकि उबेर कप में महिला टीम को जापान के हाथों 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।  भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम का चीन के खिलाफ 0-5 से हार के साथ ही थॉमस कप से सफर समाप्त हो गया। ग्रुप-ए में विश्व के नंबर-आठ खिलाड़ी एसएच प्रणय को सिंगल्स में ओलिंपिक चैंपियन चेन लांग के खिलाफ 9-21, 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। डबल्स में अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी को विश्व के तीसरे नंबर की लिऊचेंग और झांग नान की जोड़ी से 12-21, 15-21 से हार गई। दूसरे सिंगल्स में साई प्रणीत को भी शी युकी के खिलाफ 9-21, 21-15, 12-21 से हार मिली।  दूसरे डबल्स में अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी को लि जुंहुइ और लिऊ युचेन के हाथों 15-21, 22-20, 15-21 से शिकस्त मिली। अंतिम मुकाबले में पूर्व ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन के खिलाफ 16 वर्षीय लक्ष्य सेन को 21-16, 9-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।  भारत की युवा महिला टीम समूह "ए" में पांच बार के चैंपियन जापान के खिलाफ 0-5 की शिकस्त के साथ उबेर कप से बाहर हो गई। भारतीय टीम को पहले मैच में कनाडा के खिलाफ 1-4 से हार मिली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया था।  भारत ने पिछले टूर्नामेंट में दो कांस्य पदक जीते थे लेकिन पीवी सिंधु और अश्विनी पोनप्पा की गौरमौजूदगी में भारतीय टीम शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान को कोई चुनौती नहीं दे पाई। साइना नेहवाल बेहद फिट दिख रही थी और उन्होंने दबदबा बनाया हुआ था लेकिन अंतिम लम्हों में उन्होंने कई सहज गलतियां करते हुए चार मैच अंक गंवाए और उन्हें पहले मैच में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से 19-21, 21-9, 20-22 से पराजय मिली।

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम का चीन के खिलाफ 0-5 से हार के साथ ही थॉमस कप से सफर समाप्त हो गया। ग्रुप-ए में विश्व के नंबर-आठ खिलाड़ी एसएच प्रणय को सिंगल्स में ओलिंपिक चैंपियन चेन लांग के खिलाफ 9-21, 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। डबल्स में अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी को विश्व के तीसरे नंबर की लिऊचेंग और झांग नान की जोड़ी से 12-21, 15-21 से हार गई। दूसरे सिंगल्स में साई प्रणीत को भी शी युकी के खिलाफ 9-21, 21-15, 12-21 से हार मिली।

दूसरे डबल्स में अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी को लि जुंहुइ और लिऊ युचेन के हाथों 15-21, 22-20, 15-21 से शिकस्त मिली। अंतिम मुकाबले में पूर्व ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन के खिलाफ 16 वर्षीय लक्ष्य सेन को 21-16, 9-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत की युवा महिला टीम समूह “ए” में पांच बार के चैंपियन जापान के खिलाफ 0-5 की शिकस्त के साथ उबेर कप से बाहर हो गई। भारतीय टीम को पहले मैच में कनाडा के खिलाफ 1-4 से हार मिली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया था।

भारत ने पिछले टूर्नामेंट में दो कांस्य पदक जीते थे लेकिन पीवी सिंधु और अश्विनी पोनप्पा की गौरमौजूदगी में भारतीय टीम शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान को कोई चुनौती नहीं दे पाई। साइना नेहवाल बेहद फिट दिख रही थी और उन्होंने दबदबा बनाया हुआ था लेकिन अंतिम लम्हों में उन्होंने कई सहज गलतियां करते हुए चार मैच अंक गंवाए और उन्हें पहले मैच में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से 19-21, 21-9, 20-22 से पराजय मिली।