ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमला, तीन घायल

ब्रिटेन में संसद के बाहर एक आतंकी हमले में एक तेज रफ्तार कार ने व्यस्त समय के दौरान सुरक्षा अवरोधकों को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए. स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि उसने आतंकी घटना के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान घटना को आतंकी हमला मान रही है.

आतंकी घटना के संदेह में लगभग 28-29 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहायक आयुक्त और आतंक रोधी अभियानों के भारतीय मूल के प्रमुख अधिकारी नील बसु ने कहा कि पुलिस व्यक्ति की पहचान की कोशिश कर रही है, लेकिन वह पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा.

बसु ने कहा, ‘‘यदि हम कर सके तो हमारी प्राथमिकता संदिग्ध की औपचारिक रूप से पहचान स्थापित करने और घटना का कारण पता लगाने की है. फिलहाल वह सहयोग नहीं कर रहा है.’उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना को लेकर इस समय लंदनवासियों या शेष ब्रिटेन को कोई और खतरा होने की खुफिया सूचना नहीं है.’’ बसु ने कहा, ‘‘यह जानबूझकर किया गया हमला प्रतीत होता है, इसका तरीका और घटना की जगह, हम इसे आतंकी घटना मान रहे हैं.’’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com