ब्रिटिश सरकार ने कहा- IS का साथ दे रहे ब्रिटिश नागरिकों का करेंगे खात्मा

ब्रिटिश सरकार ने कहा- IS का साथ दे रहे ब्रिटिश नागरिकों का करेंगे खात्मा

ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री गेविन विलियम्सन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ रहे ब्रिटिश नागरिकों को खोजना चाहिए और उन्हें मार डालना चाहिए. देश में वापस आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.ब्रिटिश सरकार ने कहा- IS का साथ दे रहे ब्रिटिश नागरिकों का करेंगे खात्माअभी-अभी: कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग, 150 से ज्यादा इमारतें राख

‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, विलियम्सन ने कहा, ‘एक मृत आतंकवादी ब्रिटेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. उस खतरे को समाप्त करने और नष्ट करने के लिए हमें वह सब करना चाहिए जो हम कर सकते हैं.’

एक अनुमान के मुताबिक, 800 ब्रिटिश पासपोर्टधारक इराक और सीरिया में लड़ने के लिए गए थे. इसमें से 130 मारे गए और करीब 400 वापस लौट रहे हैं. अभी भी 270 लोग पश्चिम एशिया में है.

यह मामला वर्ष 2014 में उस समय सामने में आया जब ‘जिहादी जॉन’ कहलाने वाला ब्रिटिश नागरिक मोहम्मद इमवाजी आईएस के दुष्प्रचार वीडियो में बंधकों का सिर काटते हुए नजर आया. 

बता दें कि कदाचार के आरोप में पिछले माह माइकल फैलन ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद विलियम्सन रक्षा मंत्री बनाए गए हैं. उन्होंने दृढ़ता से कहा कि जो लड़ाके दूसरे देशों में भाग रहे हैं उनका भी पता लगाया जाएगा. उन्होंने इन लोगों को ब्रिटेन वापस लौटने देने से इंकार कर दिया.

ना फैला सके नफरत

उन्होंने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे बिखर रहे हैं और अन्य जगहों पर फैल रहे हैं. हम लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं. यह सुनिश्चित करें कि उनके लिए कोई सुरक्षित जगह न हो ताकि वह अन्य देशों में जा कर नफरत न फैला सकें.’ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की हत्या की साजिश रचने के आरोप में लंदन की अदालत में दो लोगों को पेश करने के कुछ घंटों के बाद मंत्री का यह साक्षात्कार सामने आया है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com