बड़ी खबर: नोटों से भरे हुए ट्रक हुए खराब, टूट पड़े लोग

जयपुर: नोटबंदी के बाद एक महीने में प्रदेश में करीब पौने दो लाख करोड़ रुपए कीमत के बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट जमा हाे चुके हैं।

बड़ी खबर: नोटों से भरे हुए ट्रक हुए खराब, टूट पड़े लोग
 नोटबंदी का गणित
– 8284 एटीएम हैं प्रदेशभर में।
– 840 एटीएम जयपुर में है। इनमें से सिर्फ 480 में है पैसा।
– 298 चेस्टब्रांच हैं प्रदेशभर में सभी पुरानी करंसी से भर चुकी।
– 60,000 करोड़रु. की नई करंसी सप्लाई कर चुका आरबीआई।
– 50,000 करोड़रु. के रूप में 2000 के नोट सप्लाई किए गए प्रदेशभर में।
– नई करंसी जयपुर में सबसे ज्यादा सप्लाई की गई। इसके बाद अन्य जिलों में भेजी गई।
4 दिन में सिर्फ 5% कलेक्शन
नोटबंदी के बाद एक माह में जिस अनुपात में बैंकों में पुराने नोट जमा हुए उसके मुकाबले इस सप्ताह महज 5% ही जमा हुए। रिजर्व बैंक अधिकारियों का मानना है कि ज्यादातर रुपए जमा करवाए जा चुके हैं। अब अगले हफ्ते 1.50 अरब रु. के 500-500 रु. के अौर 3.50अरब रु. कीमत के 100-100 के नोट सप्लाई किए जाएंगे।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com