बड़ी खबर: मोदी सरकार की तीसरी सालगिरह, 15 मार्च तक सभी मंत्रियों को देनी होगी सक्सेस लिस्ट

साल 2014 में बंपर जीत के बाद सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार अपना तीसरा साल मई में पूरा करने वाली है। इसके लिए केंद्र ने व्यापक पब्लिसिटी की योजना बनाई है। मोदी सरकार के 3 साल की उपलब्धियों और कामयाबियों का ब्यौरा देने वाला ये जश्न कार्यक्रम लगभग 15 मार्च से शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के सभी मंत्री 15 मार्च से पहले तक अपनी सक्सेस लिस्ट सरकार काे साैपेंगे। इस लिस्ट में मंत्रियों ने  3 साल क्या काम किया, इस काम की वजह से आम लोगों की ज़िंदगी पर क्या असर पड़ा? इस काम के बारे में लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी, इसकी जानकारी दी जाएगी।बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। बीजेपी ने साल 2014 के आम चुनाव में एतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए अपने दम पर ही बहुमत हासिल किया था और इसका श्रेय पीएम मोदी को मिला था। केंद्र सरकार ने अपनी दूसरी वर्षगांठ पर दिल्ली के इंडिया गेट पर ‘एक नई सुबह’ नाम से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर जश्न का आलम कैसा होगा ये काफी कुछ अभी चल रहे विधान सभा चुनावों के नतीजों पर निर्भर करता है।

महाराष्ट्र नगरपालिका चुनाव में दमदार प्रदर्शन करने के बाद अगर पार्टी यूपी पर भी फतह हासिल कर लेती है तो बीजेपी इसे देशभर में अपनी बढ़ती स्वीकार्यता के तौर पर भुनाएगी। हालांकि विधानसभा चुनाव के नतीजे मनमाफिक ना होने से 3 साल के सेलिब्रेशन की चमक थोड़ी फीकी पड़ सकती है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com