बड़ी खबर: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का इस टीम में हुआ सिलेक्शन

बड़ी खबर: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का इस टीम में हुआ सिलेक्शन

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का मुंबई की अंडर-19 में चयन हो गया है, जो बड़ौदा में जेवाय लेले ऑल इंडिया अंडर-19 इनविटेशनल वन-डे टूर्नामेंट में खेलेगी। 17 साल के अर्जुन को हाल ही में इंग्लैंड टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास करते देखा गया था। बता दें कि अर्जुन अंडर-14 और अंडर-16 टीम स्तर पर भी खेल चुके हैं।बड़ी खबर: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का इस टीम में हुआ सिलेक्शनशाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दूसरी बार जीता SPL का खिताब….

हाल ही में जानने को मिला था कि अर्जुन ने इंग्लैंड के क्रिकेटर को प्रभावित किया था। अर्जुन ने एक यॉर्कर गेंद डाली थी, जिस पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो परेशान हो गए थे। युवा तेज गेंदबाज ने नेट्स पर कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को गेंदबाजी की है। अर्जुन को हाल ही में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन से गेंदबाजी की सलाह मिली थी। यही नहीं, अर्जुन को इंग्लैंड की रन मशीन एलिस्टर कुक से भी बातचीत करते देखा गया था।

एमसीसी के प्रवक्ता ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा, ‘अर्जुन यहां लगातार अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते हैं। इसलिए उन्हें इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को अभ्यास कराने के लिए आमंत्रित किया गया था।’

पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी अर्जुन की तारीफ की थी। वसीम और अर्जुन की मुलाकात कुछ वर्ष पहले आईपीएल में हुई थी। तब अकरम ने कहा था, अर्जुन किसी भी 15 साल के क्रिकेटर की तरह काफी उत्साहित था। मैंने उसे फिटनेस और कलाई की पोजीशन को लेकर कुछ टिप्स दी थी। मैंने उसे बताया था कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को कैसे परेशान किया जा सकता है। मैंने उसे तीन महीनों तक इसका अभ्यास करने की सलाह दी और फिर वादा किया कि और क्या तरकीबें सीखाऊंगा।’

बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितंबर को होगी जो 23 सितंबर तक होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com