बड़ी खबर: 10वीं और ITI पास के लिए रेलवे में 90,000 पदों पर भर्ती का ऐलान

बड़ी खबर: 10वीं और ITI पास के लिए रेलवे में 90,000 पदों पर भर्ती का ऐलान

रेलवे में बड़े पैमाने पर खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। रेल मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि लोको पायलट, टेकनीशियन आदि के 89409 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं और आईटीआई रखी गई है।बड़ी खबर: 10वीं और ITI पास के लिए रेलवे में 90,000 पदों पर भर्ती का ऐलानरेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में लेवल 1 और 2 की भर्तियों के लिए सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है। इसमें लोको ड्राइवर और टेकनीशियन के अलावा लेवल 2 में फिटर, क्रेन चालक, लोहार और कारपेंटर तथा लेवल 1 में गैंगमैन, प्वाइंट मैन, गेटमैन और सहायक के पद हैं। 

उम्मीदवारों से रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के जरिये आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप सी लेवल 2 के लिए आयु सीमा 18 से 28 जबकि लेवल 1 के लिए आयु सीमा 18 से 31 रखी गई है। 

बयान में कहा गया है कि 7वें वेतन आयोग के अनुरूप लेवल 2 के वेतनमान 19900 से 63200 और लेवल 1 के लिए 18000 से 56900 का वेतनमान होगा। दोनों लेवल के उम्मीदवारों के आवेदन 5 और 12 मार्च, 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे। गौरतलब है कि समूह डी को ही समूह सी में लेवल 1 कर दिया गया है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com