भाजपा नेता के घर पर नक्सलियों ने किया विस्फोट

पटना: बिहार के गया में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व जदयू विधान पार्षद एमएलसी अनुज कुमार सिंह के पैतृक आवास को डायनाइट लगाकर उड़ा दिया है। पूर्व एमएलसी का परिवार लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर है। घटनास्थल पर नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार से संबधित पर्चे भी छोड़े हैं।


मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जत्थे ने कल देर रात भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह के चचेरे भाई के घर को डायनामाइट के विस्फोट से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता के भाई को घर से बाहर निकाल दिया था। हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद वहां छोड़े अपने पर्चे में जनप्रतिनिधियों पर जनता के मुद्दों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का भी आह्वान किया है। भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उनका परिवार काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर है। गौरतलब है कि अनुज गया स्थित घर में रहते हैं और अपने पैतृक घर भी आते जाते रहते हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com