भारत की बेटी मिताली राज ने किया इंडिया पर राज महिला क्रिकेट में रचा इतिहास…

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. बुधवार को आईसीसी महिला विश्व वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मिताली ने ये इतिहास रचा.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज

पूरे किए 6 हजार रन

इसी के साथ मिताली राज ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. इससे पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की शेर्लोेट एडवर्ड्स के नाम था. उन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे. जबकि मिताली ने अपने 182वें मैच में ही ये कारनामा कर डाला.

1999 में किया था डेब्यू

मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. मिताली ने अपने पहले मैच में ही शानदार शतक बनाया था. उन्होंने 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वनडे करियर में मिताली 51.81 के औसत से 6 हजार से ज्यादा रन बना चुकी हैं.

 वनडे के अलावा मिताली ने 10 टेस्ट मैच में 663 रन और 63 टी-20 मैचों में 1,708 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में लगातार सात हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम है.

ये रिकॉर्ड भी मिताली के नाम

मिताली ने ICC महिला वर्ल्ड कप 2017 में अब तक चार मैचों में 71, 46, 8, 53 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप से पहले खेले गए 6 लगातार मैचों में मिताली का स्कोर था- 70*, 64, 73*, 51*, 54 और 62*. इस तरह मिताली ने लगातार 7 अर्द्धशतक जड़ कर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.

वहीं मिताली अब तक दुनिया में सर्वाधिक 48 वनडे अर्धशतक जड़ चुकी हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड की शेर्लोेट एडवर्ड्स के नाम था जिन्होंने 191 मैच में 46 हॉफ सेंचुरी ठोकी. 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वालीं क्रिकेटर्स में दुनिया में सबसे अच्छा औसत 51.81 मिताली का है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com