भारत में Panasonic ने लॉन्च किया दो बजट स्मार्टफोन, जानिए खूबियां...

भारत में Panasonic ने लॉन्च किया दो बजट स्मार्टफोन, जानिए खूबियां…

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जापानी टेक्नोलॉजी कंपनी Panasonic ने मंगलवार को दो नए एंड्रायड-बेस्ड एलुगा स्मार्टफोन- Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ‘Eluga Ray 500’ कंपनी का पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन है, जबकि ‘Eluga Ray 700’ सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है.भारत में Panasonic ने लॉन्च किया दो बजट स्मार्टफोन, जानिए खूबियां...Google ने पेश किया यूजर्स के लिए शानदार अपडेट, जानिए क्या है!

Eluga Ray 500 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है और Eluga Ray 700 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

Panasonic इंडिया के बिजनेस हेड (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने बताया, ‘दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इनकी बिक्री 21 सिंतबर गुरुनार से शुरू की जाएगी.’

Eluga Ray 500 में 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड डिजाइन के साथ है. इसका डुअल कैमरा 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का है. इसमें 1.25Ghz क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 4000mAh की बैटरी है. 

Eluga Ray 700 स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है. फोन में 1.3Ghz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MTK6753 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Eluga Ray 700 में 5000mAh की बैटरी है. यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें VoLTE नेटवर्क और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 शैंपेन गोल्ड, मोका गोल्ड और मरीन ब्लू कलर्स में उपलब्ध होंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com