भारत-यूएई को और करीब लाए मोदी और अल नाहयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबुधाबी के राजकुमार के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान भारत और यूएई को और करीब ले आए। गणतंत्र दिवस के बतौर मुख्य अतिथि भारत आए नाहयान और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच ऊर्जा, निवेश, रक्षा, सुरक्षा सहित विभिन्न और अहम क्षेत्रों में कुल 13 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। 
भारत-यूएई को और करीब लाए मोदी और अल नाहयान

हर हिंदुस्‍तानी हो जाए तैयार क्‍याेंकि 2 मार्च को PM मोदी करने जा रहा ये सबसे बड़ा ऐलान

पीएम मोदी प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए नाहयान की आगवानी करने पहुंचे। यूएई में मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने के लिए भी मोदी ने यूएई सरकार का शुक्रिया अदा किया। 

अबुधाबी के राजकुमार के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने बातचीत को बेहद सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मसले पर यूएई भारत की तरह ही चिंतित है। पीएम मोदी ने कहा कि वार्ता में पिछली दो बैठकों में लिए गए फैसलों को लागू करने पर गंभीर बातचीत हुई। 

घर में रखा था बहन का शव और गणतंत्र दिवस परेड में पहुंच गए थे राष्ट्रपति

ऊर्जा-निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में आपसी रिश्तों में और मजबूती लाने पर भी सहमति बनी है उन्होंने कहा कि भारत और यूएई अपने संबंधों में नया तालमेल कायम करने में सफल रहे हैं। इस दौरन रणनीतिक साझीदारी को उद्येश्यपूर्ण और प्रभावशाली बनाने के लिए भी महत्वाकांक्षी खाका तैयार किया गया है।

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com