मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-हनुमानजी की आरती करो नहीं काटेंगे बंदर

मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-हनुमानजी की आरती करो नहीं काटेंगे बंदर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में थे। वृंदावन में कृष्णा कुमार के शुभारंभ के बाद उनके सामने लोगों ने मथुरों में बंदरों की अधिकता की समस्या रखी।मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-हनुमानजी की आरती करो नहीं काटेंगे बंदर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समस्या का अनोखा निदान सुझा दिया। उन्होंने कहा कि आप नित्य हनुमान चालीसा पढ़ें, हनुमान जी की आरती करें, बंदर आपको नहीं काटेंगे। सही मानिए, वृंदावन में चाहे एक लाख बंदर हों और मथुरा में चाहे पचास हजार, हनुमान जी का नाम सुनते ही वह आपकी संवेदना और आपकी भक्ति को समझ लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल पीडि़त लोगों के समझ अपना निजी अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन वासी इस प्रयोग कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंच से अपने में बताया कि जब वह यहां आ रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें बंदरों की समस्या बताई। उनका मानना है कि यदि वे हनुमान चालीसा पढ़ें और नित्य हनुमान आरती करें तो बंदर उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में बंदरों की बढ़ती संख्या यहां के स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। इस तरह की शिकायतें हमेशा से ही आती रही हैं।

उन्होंने संस्मरण सुनाया कि जब मैं गोरखपुर में कार्यालय में काम कर रहा था, तो एक बंदर मेरी गोद में आकर बैठ जाता था। मैंने कर्मचारी से भंडारे से केला मंगाकर दिया। अगले दिन फिर उसी समय बंदर आया तो मैंने फिर फल दिया। यह उसका रोजाना का नियम बन गया, कि मेरी गोदी में आकर बैठ जाता था और फल लेकर चला जाता था। एक बार कार्यकर्ता ने यह देखकर गुस्से में कहा कि क्या महाराज जी ये आपने बंदर को क्यों गोद में बैठा रखा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com