मीडिया के सामने ट्रंप ने किया फ्लर्ट, पत्रकार ने किया ट्विटर पर शर्मिंदा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयरलैंड के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को उनकी शानदार जीत पर फोन कर के बधाई दी. कॉल के दौरान ही व्हाइट हाउस में मौजूद एक आयरिश पत्रकार के साथ फ्लर्ट करने से ट्रंप खुद को नहीं रोक पाए. ओवल ऑफिस में मौजूद सभी पत्रकारों के लिए यह हैरानी भरा पल था. आरटीई की रिपोर्टर कैट्रियोना पेरी राष्ट्रपति के फोन कॉल को कवर करने गई थी. फोन कॉल के दौरान ही उनकी नजर इस सुंदर आयरिश पत्रकार पर गई. ट्रंप ने पेरी को अपने पास बुलाकर उनकी मुस्कुराहट की तारिफ की.

मीडिया के सामने ट्रंप ने किया फ्लर्ट, पत्रकार ने किया ट्विटर पर शर्मिंदा

ट्रंप फोन पर लिओ वराकर से बात कर रहें थे. व्हाइट हाउस में मौजूद आइरिश पत्रकारों की तरफ वो इशारा करते हुए कहते हैं- ‘आइरिश प्रेस से जुड़े बहुत सारे लोग हमारी बातचीत को यहां कवर करने आए हैं.’ जिसके बाद उनकी नजर मिस पेरी पर पड़ती है. इसके बाद ट्रंप खुद को रोक नहीं पाते हैं. वे पेरी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- ‘और आप कहां से हैं? यहां आइए, यहां आइए…. आप कहां से आए हैं?’

इसके बाद ट्रंप मिस पेरी की मुस्कुराहट की तारीफ करते हैं. वे कहते हैं- ‘यहां खुबसूरत आइरिश मीडिया मौजूद है. इनकी मुस्कुराहट अच्छी है. मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह आपसे अच्छे से पेश आती होंगी.’ मिस पेरी ने इस हैरत भरे पल को ट्विटर पर शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए एक विचित्र पल (Bizzare moment) था.

  Video of the bizarre moment when President @realDonaldTrump called me over during his call with Taoiseach @campaignforLeo Varadkar. @rtenews pic.twitter.com/TMl2SFQaji

 

 Follow

Caitriona Perry 

 

@CaitrionaPerry

Video of the bizarre moment when President @realDonaldTrump called me over during his call with Taoiseach @campaignforLeo Varadkar. @rtenews

 

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी मीडिया से खासी चिढ़े रहते हैं. कई मौको पर तो मीडिया की उन्होंने सरे आम बेज्जती कर दी थी. मीडिया से इतना दोस्ता माहौल सबको चौकाने के लिए काफी था.

भारतीय मूल के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री हैं लियो

बता दें कि भारतीय मूल के डॉक्टर लियो वराडकर, आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री हैं. 38 साल के वराडकर ने हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हरा कर यह पद हासिल किया है. वे दुनिया में अब तक के सबसे कम उम्र के पीएम हैं. लियो को सत्ताधारी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी फाइन गेल का नेता चुना गया है. वराडकर इस साल के अंत में पीएम पद की शपथ लेंगे. पहले समलैंगिक पीएम के साथ ही लियो आयरलैंड के पहले एशियाई मूल के पीएम भी बनेंगे.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com