मोदी का मजाक उड़ाने पर नकवी बोले- कांग्रेस बेचैन, खुद का सफाया कर देगी

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई है. मंगलवार को यूथ कांग्रेस की मैग्जीन युवा देश के एक ट्वीट को लेकर विवाद हो गया. इस ट्वीट में पीएम मोदी के चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया था. इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है- ‘कांग्रेस पार्टी की जो सामंती सियासत है, उसकी जनता ने बेदखली कर दी है. इसलिए उसकी बौखलाहट और बेचैनी साफ तौर से दिखाई दे रही है.’

कांग्रेस खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही

मुख्तार ने आगे कहा, ‘कांग्रेस की बौखलाहट और बेचैनी अलग-अलग जगह पर दिखाई दे रही है. ऐसा लगता है इस बेचैनी ने कांग्रेस नेता के हाथों में कुल्हाड़ी दे दी है और वो कुल्हाड़ी अपने पैरों पर मार रहे हैं. हमें लगता है कि राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सामान्य शिष्टाचार होना चाहिए. वो उनमें नहीं है.’

मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया

नकवी ने कहा- ‘मैं मानता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने सामंती सियासत करते हुए देश को भ्रष्टाचार और कुशासन के कुएं में फेंक दिया था, लेकिन इतना करने के बाद वो कैसे खत्म हो गई? कैसे 3 साल में मोदी ने देश को करप्शन से मुक्त कर दिया. देश को मजबूती के साथ विकास की सीढ़ियों पर चढ़ाया. कैसे विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया.’

कांग्रेस खुद का सूपड़ा साफ कर देगी

उन्होंने कहा, ‘ये तमाम बेचैनी और घबराहट है जो कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है. ये बेचैनी और बौखलाहट कांग्रेस का बचा हुआ सूपड़ा साफ कर देगी.’ माफी मांगने और ट्वीट डिलीट करने पर नकवी का कहना है कि, ‘माफी किस ने मांग ली है. क्या सोनिया गांधी ने मांग ली है? राहुल गांधी ने मांगी है? शर्म आनी चाहिए.’

परेश रावल ने किया ट्वीट, फिर डिलीट 

वहीं, पीएम पर ट्वीट के बाद बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने भी एक ट्वीट किया, जिसे लेकर ट्विटर यूजर ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. परेश रावल ने ट्वीट किया- ‘हमारा चाय वाला आपके बार-वाला से बेहतर है.’ परेश रावल ने यह ट्वीट देर रात किया, जब इस ट्वीट पर नेगेटिव रिएक्शन आने लगे तो बीजेपी सांसद ने ट्वीट डिलीट कर दिया.

पीएम मोदी को लेकर क्या था ट्वीट

युवा देश के नाम से चलने वाले ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की गई. इस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा नजर आ रही हैं. इसमें पीएम मोदी के चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया है.

कांग्रेस ने दी सफाई-ट्वीट भी डिलीट

विवाद के बाद कांग्रेस ने इस मामले पर सफाई दी. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा- ‘हमारी पार्टी इस तरीके के मजाक को रिजेक्ट करती है. उन्होंने कहा कि नीतियों और विचारों पर मतभेद अलग बात है, लेकिन कांग्रेस की संस्कृति प्रधानमंत्री और सभी राजनीतिक विरोधियों का सम्मान करने वाली है.’ साथ ही इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया.

विजय रुपाणी ने मांगा राहुल से जवाब

वहीं, पीएम मोदी को लेकर शेयर की गई तस्वीर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे गरीब विरोधी बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है. अपने ट्वीट में विजय रुपाणी ने लिखा है, ‘यूथ कांग्रेस द्वारा गरीब विरोधी और वर्गभेदी ट्वीट भारत के गरीबों के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है. क्या क्राउन प्रिंस राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं?’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com