बड़ा ख़ुलासा, यहाँ पर किन्नर बना रहे है आतंको की गैंग, पढ़े पूरी ख़बर…

आगरा- आगरा में नकली किन्नरों का आतंक है। इनसे असली किन्नर भी परेशान हैं और वे एसएसपी से शिकायत करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मांग की है कि नकली किन्नरों पर कार्रवाई की जाए। ये नकली किन्नर अपनी हरकतों से असली किन्नरों को बदनाम कर रहे हैं। शादी और बच्चा होने पर किन्नर बधाई लेने जाते हैं तो पता चलता है कि नकली किन्नर उनसे पहले ही बधाई ले गए हैं।किन्नर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने शहर में नकली किन्नरों के आतंक को बयां किया। कहा कि नकली किन्नर गलत काम कर रहे हैं। चौराहों पर वसूली करने से लेकर अब किन्नरों के काम में भी सेंध लगा दी है। शादी समारोह में नकली किन्नर नेग ले आते हैं। जब असली किन्नर पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि नकली किन्नर पहले ही उनके हक पर हाथ साफ कर चुके हैं, इसे लेकर आए दिन विवाद हो रहा है।
सडकों पर भी हो जाते हैं खडे
नकली किन्नर शाम होते ही सडकों पर दिखाई देते हैं। वाटर वक्र्स चौराहे से लेकर शहर की बाहरी सीमा की सडकों पर नकली किन्नर खडे रहते हैं। गाडी और ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com