यहां के निगम चुनाव में BJP ने उतारे 77 में से 45 मुस्लिम उम्मीदवार

आने वाली 24 मई को होने वाले मालेगांव नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाकर चुनाव लड़ रही है. मालेगांव निगम की कुल 84 सीटों में से बीजेपी ने 77 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. इस लिस्ट में चौंकाने वाली बात यह है कि 77 में से 45 उम्मीदवार मुस्लिम हैं. हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार ना उतारने के कारण बीजेपी की काफी आलोचना हुई थी. यह भी पढ़े: अभी-अभी: BJP को लगा बड़ा झटका इस बड़े नेता ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा…

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कांग्रेस ने अभी सिर्फ 73 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़े किये हैं. वहीं एनसीपी और जनता दल ने कुल 66 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

हैदराबाद से सांसद असद्दुदीन ओवैसी की ऑल-इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) पार्टी भी पहली बार इन चुनावों में हिस्सा लेगी. अभी AIMIM की ओर से कुल 37 उम्मीदवारों को उतारा गया है. शिवसेना की ओर से 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

2012 में हुए निगम चुनावों में बीजेपी ने 24 उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें उसके सभी उम्मीदवार हारे थे. वहीं 12 उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त हुई थी. आपको बता दें कि फरवरी 2017 में हुए मुंबई के बीएमसी चुनाव में बीजेपी ने 82 सीटें जीतीं थी, और सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com