इस गेंदबाज के खिलाफ़ यह खिलाडी मात्र 4 गेंदों में बना दिया सबसे बड़ा रिकार्ड, जो अब तक कभी नही हुआ

क्रिकेट की दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रहीं हैं। कभी कोई टी-20 में दोहरा शतक जड़ देता है, तो कोई मैदान में गेंद या बल्ले से आतिशबाजी का शानदार मुजायरा करते हैं। मगर कभी कभी किसी टीम के नाम शर्मनाक और हैरतअंगेज रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाते हैं।

सोशल: सैनिक को एक थप्पड़, 100 जिहादियों की मौत: गंभीरक्रिकेट के बारे में लोगों का कहना है कि यह असंभावनाओं का खेल है. यहां बहुत की कम होता है कि कोई रिकॉर्ड बने और एक बार जो रिकॉर्ड बन जाता है कि उसे तोड़ पाना बहुतों के लिए मुश्किल होता है. आज तक क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं जिनके बारे में जानकर लगता है कि कितनी मेहनत करते हैं खिलाड़ी. लेकिन वहीं कुछ ऐसे रिकार्ड्स भी बने हैं जिनके बारे में जानकर हमें हंसी तो आती ही है साथ ही ये भी लगता है कि ऐसे रिकार्ड कभी न बनें.

अभी-अभी: IPL-10 में बहुत बड़ी गड़बड़ी आयी सामने, जानकर दंग रह जायेगे आप…

एक ऐसा ही रिकॉर्ड बांग्लादेश में खेले गए एक मैच दौरान बना, जिसमें एक गेंदबाज ने मात्र 4 गेंदों में 92 रन लुटा दिए. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है. दरअसल गेंदबाज ने ऐसा जानबूझ कर किया. तो आइए जानते हैं क्या रही इसकी वजह कि गेंदबाज ने इतना खराब प्रदर्शन किया. दरअसल एक्सियोम और लालमाटिया के बीच हो रहे मैच में लालमाटिया के गेंदबाज सुजॉन महमूद ने खराब अंपायरिंग का विरोध करने का ये अजब तरीका ढूढ निकाला. उन्होंने 4 गेंदों में विरोधी टीम को 92 रन दे डाले.

भड़के गौतम गंभीर, कहा- 1 चांटे पर 100 जिहादियों को मारो, कश्मीर हमारा है

गेंदबाज ने दिए 4 गेंदों में 92 रन
एक ऐसा ही रिकॉर्ड बांग्लादेश में खेले गए एक मैच दौरान बना, जिसमें एक गेंदबाज ने मात्र 4 गेंदों में 92 रन लुटा दिए. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है. दरअसल गेंदबाज ने ऐसा जानबूझ कर किया. तो आइए जानते हैं क्या रही इसकी वजह कि गेंदबाज ने इतना खराब प्रदर्शन किया. दरअसल एक्सियोम और लालमाटिया के बीच हो रहे मैच में लालमाटिया के गेंदबाज सुजॉन महमूद ने खराब अंपायरिंग का विरोध करने का ये अजब तरीका ढूढ निकाला. उन्होंने 4 गेंदों में विरोधी टीम को 92 रन दे डाले.

अभी-अभी: आईपीएल कोलकाता और पंजाब के मैच से पहले हुआ ये हंगामा चारों तरफ मचा हाहाकार….

गेंदबाज ने दिए 4 गेंदों में 92 रन
ढाका ट्रिब्यून के खबर के मुताबिक लालमाटिया ने महासचिव अदनान रहमान दिपोन ने कहा कि खराब अंपायरिंग की शुरूआत टॉस से हुई थी, जब टॉस होने के बाद हमें सिक्का दिखाया ही नहीं गया और बल्लेबाजी करने के लिए कह दिया गया. 50 ओवर के इस मैच में एक्सियोम की टीम ने लालमाटिया को मात्र 14 ओवरों में 88 रन पर आलआउट कर दिया. मैच में खराब अंपायरिंग के गुस्साए लालमाटिया के गेंदबाज ने 13 वाइड गेंदों में 65 और 3 नो-बॉल में 15 रन दिए, इसके अलावा 4 वैध गेंदों में एक्सियोम की टीम में 12 रन बनाए.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com