युजवेंद्र चहल की हुई जमकर धुनाई, बना दिया ये अनचाहा रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल की हुई जमकर धुनाई, बना दिया ये अनचाहा रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने जब 8 गेंद रहते ही 189 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय गेंदबाजों की क्या हालत हुई होगी. महंगे तो सभी गेंदबाज रहे लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इस मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल पर जमकर धावा बोला.युजवेंद्र चहल की हुई जमकर धुनाई, बना दिया ये अनचाहा रिकॉर्ड

वनडे मैचों में अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से नचाने वाले चहल की इस मैच में जमकर धुनाई हुई. चहल ने निर्धारित 4 ओवर डाले और बिना विकेट हासिल किए 16 की इकॉनमी से 64 रन दे दिए.  हेनरिक क्लासेन ने चहल पर सबसे करारा प्रहार किया. चहल के ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 7 छक्के और 2 चौके जड़े. इसके अलावा चहन ने वाइड गेंद डालकर एक अतिरिक्त रन भी दिया.

बन गया ये रिकॉर्ड

इस प्रदर्शन के साथ चहल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ और वो टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड जोगिंदर शर्मा के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में डरबन में खेले गए मैच में 57 रन दिए थे. भारतीय गेंदबाजों की पिटाई मैच में भारत की हार की बड़ी वजह बनी. न सिर्फ चहल बल्कि जयदेव उनाजकट भी काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 3.4 ओवर में 42 रन लुटा दिए. हालांकि वो 2 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल भी रहे.

टी-20 में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज

1. युजवेंद्र चहल- 64 रन 

2. जोगिंदर शर्मा- 57 रन

3. यूसुफ पठान- 54 रन

4. मोहम्मद सिराज- 53 रन

5. आशीष नेहरा- 52 रन

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com