यूपी का गोण्डा जनपद देश का सबसे गंदा शहर !

नई दिल्ली: केन्द्र रकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के सर्वे में यूपी का गोंडा इस लिस्ट में सबसे नीचे है। शहरी विकास मंत्रालय ने यह सर्वे 434 शहरों में किया है। यूपी का गोंडा सबसे गंदा शहर बनाए वहीं प्रदेश में वाराणसी सबसे स्वच्छ जिले की कैटगरी में है।

देशभर में वाराणसी को 32वां स्थान दिया गया है वहीं गोंडा को 434वां स्थान दिया गया है। टॉप 100 शहरों में केवल वाराणसी ही स्वच्छ शहरों की सूची में है। सर्वे में यूपी के 62 शहरों को शामिल किया गया था लेकिन कोई भी शहर पहले 30 स्थानों में शामिल नहीं हो सका है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। 2014 के सर्वे में 476 शहरों में से वाराणसी 418वें नंबर पर था लेकिन इस साल उसकी इस हालत में काफी सुधार हुआ है। इस साल के सर्वे में सबसे स्वच्छ शहरों में वाराणसी 32वें नंबर पर है। यूपी का गोंडा सबसे गंदा शहर है। इस सर्वे में गोंडा 434वें नंबर पर रहा। जब महाराष्ट्र का भुसावल उससे ऊपर है। बिहार का बगहा 432, यूपी का हरदोई 431 और बिहार का कटिहार 430वें नंबर पर है।
कौन सा शहर किस नम्बर पर
32 वाराणसी
166 झांसी
175 कानपुर
243 सोनीपत
245 सहारनपुर
246 जौनपुर
247 इलाहाबाद
252 अयोध्या
263 आगरा
269 लखनऊ
272 हाजीपुर
द्य298 बरेली
309 सुल्तानपुर
314 गोरखपुर
321 मुरादाबाद
322 संबलपुर टाउन
323 होशियारपुर
336 इटावा
337 चित्रदुर्ग
338 देवरिया
339 मेरठ
344 मुजफ्फरनगर

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com