अब हो जाइये खुश, क्योंकि- यूपी के हर स्टूडेंट को सरकार देगी स्कॉ‌लरशिप, 50 लाख…

सरकार छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी छात्रों को वजीफा देगी। इसके लिए नियमावली में संशोधन करने का फैसला किया गया है। इस बाबत समाज कल्याण निदेशालय ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। सीएम के दस्तखत के बाद ही संशोधन को फाइनल मंजूरी मिलेगी।
अब हो जाइये खुश, क्योंकि- यूपी के हर स्टूडेंट को सरकार देगी स्कॉ‌लरशिप, 50 लाख...

पिछले वित्त वर्ष में छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना के लिए 50.85 लाख विद्यार्थी पात्र पाए गए थे। इनके लिए समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के लिए कुल 5,216 करोड़ रुपये की जरूरत थी, पर इस मद में इन विभागों के पास करीब 3,400 करोड़ रुपये ही उपलब्ध थे।

बजट की कमी के चलते लगभग 17 लाख विद्यार्थियों को पात्र होने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा सका। यह स्थिति समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ की जानकारी में आई तो उन्होंने कहा कि नियमावली इस तरह से तैयार की जाए कि प्रत्येक छात्र के खाते में कुछ न कुछ राशि भेजी जा सके।

बची राशि से होगी शुल्क प्रतिपूर्ति

इस पर समाज कल्याण निदेशालय ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का मद अलग-अलग करने के लिए नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया। इसके तहत पहले सभी स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति दी जाएगी, उसके बाद जो भी राशि बचेगी उससे शुल्क प्रतिपूर्ति होगी।

बता दें, कक्षा-10 से ऊपर की विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए 4-12 हजार रुपये तक छात्रवृत्ति दी जाती है। इस सुविधा के दायरे में वे विद्यार्थी आते हैं, जिनके परिवार की अधिकतम आय दो लाख रुपये सालाना है।

नियमावली में संशोधन से सभी छात्र वजीफा तो पा जाएंगे, पर शुल्क भरपाई से काफी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स वंचित रह जाएंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com