स्मार्ट टूरिज्म के लिए होने वाली प्रतियोगिता में शानदार अचीवमेंट्स वाले यूरोपियन शहरों की फाइनल लिस्ट की जारी की है। यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के फाइनल कॉम्प्टिशन में की लिस्ट में ब्रूसेल्स (बेल्जियम), हेलसिंकी (फिनलैंड), लजुबलजाना (स्लोवेनिया), ल्योन(फ्रांस), मलागा (स्पेन), नीस (फ्रांस), पालमा (स्पेन), पोजनम (पोलैंड), ताल्लिन (एस्टोनिया), वालेंसिया (स्पेन) शहर शामिल हैं। यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स को चार कैटेगरी सस्टेनेबिलिटी (निरंतरता), एक्सेसिबिलिटी (उपलब्धता), डिजिटलाइजेशन, कल्चर हेरिटेज एंड क्रिएटिविटी में बांटा गया है।प्रतियोगिता के पहले स्टेप में 19 यूरोपियन मेंबर स्टेट्स से 38 शहरों द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन का इंडिपेंडेट पैनल मूल्यांकन करेंगे। उसके बाद इन चारों कैटेगरी में फिट होने वाले शहरों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। दूसरे स्टेप में, यूरोपियन जूरी सारी चीज़ों को देखते हुए 10 फाइनलिस्ट शहरों में से किसी दो को यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के टाइटल के लिए चुनेंगे। जिन्हें पूरे एक साल तक कम्युनिकेशन, ब्रांडिंग, प्रमोशनल वीडियो, प्रमोशनल इवेंट्स जैसे और कई सारे फायदे मिलेंगे। बाकी चार अन्य शहरों को चार अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर यूरोपियन स्मार्ट टूरिज्म अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा। जो 7 नवंबर 2018 को यूरोपियन टूरिज्म डे पर ब्रूसेल्स में होने वाला है।

यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 की हो चुकी है शुरूआत

स्मार्ट टूरिज्म के लिए होने वाली प्रतियोगिता में शानदार अचीवमेंट्स वाले यूरोपियन शहरों की फाइनल लिस्ट की जारी की है। 
यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के फाइनल कॉम्प्टिशन में की लिस्ट में ब्रूसेल्स (बेल्जियम), हेलसिंकी (फिनलैंड), लजुबलजाना (स्लोवेनिया), ल्योन(फ्रांस), मलागा (स्पेन), नीस (फ्रांस), पालमा (स्पेन), पोजनम (पोलैंड), ताल्लिन (एस्टोनिया), वालेंसिया (स्पेन) शहर शामिल हैं।स्मार्ट टूरिज्म के लिए होने वाली प्रतियोगिता में शानदार अचीवमेंट्स वाले यूरोपियन शहरों की फाइनल लिस्ट की जारी की है।  यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के फाइनल कॉम्प्टिशन में की लिस्ट में ब्रूसेल्स (बेल्जियम), हेलसिंकी (फिनलैंड), लजुबलजाना (स्लोवेनिया), ल्योन(फ्रांस), मलागा (स्पेन), नीस (फ्रांस), पालमा (स्पेन), पोजनम (पोलैंड), ताल्लिन (एस्टोनिया), वालेंसिया (स्पेन) शहर शामिल हैं। यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स को चार कैटेगरी सस्टेनेबिलिटी (निरंतरता), एक्सेसिबिलिटी (उपलब्धता), डिजिटलाइजेशन, कल्चर हेरिटेज एंड क्रिएटिविटी में बांटा गया है।प्रतियोगिता के पहले स्टेप में 19 यूरोपियन मेंबर स्टेट्स से 38 शहरों द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन का इंडिपेंडेट पैनल मूल्यांकन करेंगे। उसके बाद इन चारों कैटेगरी में फिट होने वाले शहरों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। दूसरे स्टेप में, यूरोपियन जूरी सारी चीज़ों को देखते हुए 10 फाइनलिस्ट शहरों में से किसी दो को यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के टाइटल के लिए चुनेंगे। जिन्हें पूरे एक साल तक कम्युनिकेशन, ब्रांडिंग, प्रमोशनल वीडियो, प्रमोशनल इवेंट्स जैसे और कई सारे फायदे मिलेंगे। बाकी चार अन्य शहरों को चार अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर यूरोपियन स्मार्ट टूरिज्म अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा। जो 7 नवंबर 2018 को यूरोपियन टूरिज्म डे पर ब्रूसेल्स में होने वाला है।

यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स को चार कैटेगरी सस्टेनेबिलिटी (निरंतरता), एक्सेसिबिलिटी (उपलब्धता), डिजिटलाइजेशन, कल्चर हेरिटेज एंड क्रिएटिविटी में बांटा गया है।प्रतियोगिता के पहले स्टेप में 19 यूरोपियन मेंबर स्टेट्स से 38 शहरों द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन का इंडिपेंडेट पैनल मूल्यांकन करेंगे। उसके बाद इन चारों कैटेगरी में फिट होने वाले शहरों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
दूसरे स्टेप में, यूरोपियन जूरी सारी चीज़ों को देखते हुए 10 फाइनलिस्ट शहरों में से किसी दो को यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के टाइटल के लिए चुनेंगे। जिन्हें पूरे एक साल तक कम्युनिकेशन, ब्रांडिंग, प्रमोशनल वीडियो, प्रमोशनल इवेंट्स जैसे और कई सारे फायदे मिलेंगे। बाकी चार अन्य शहरों को चार अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर यूरोपियन स्मार्ट टूरिज्म अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा। जो 7 नवंबर 2018 को यूरोपियन टूरिज्म डे पर ब्रूसेल्स में होने वाला है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com