ये हैं टॉप सरकारी और प्राइवेट लॉ कॉलेज, यहां करें कानून की पढ़ाई

ये हैं टॉप सरकारी और प्राइवेट लॉ कॉलेज, यहां करें कानून की पढ़ाई

अगर आप कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको लॉ कॉलेज के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. भारत में कई लॉ कॉलेज हैं, जहां पढ़ाई करके आप ना सिर्फ अच्छी शिक्षा ले सकते हैं, बल्कि इससे आपको अपने करियर के निर्माण में भी फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं देश में कौन-कौन से सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं, जहां आप पढ़ाई कर सकते हैं.ये हैं टॉप सरकारी और प्राइवेट लॉ कॉलेज, यहां करें कानून की पढ़ाई

ये हैं देश के प्रमुख लॉ कॉलेज

नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु

खासियत- विदेशी युनिवर्सिटीज की मदद से प्रोग्राम चलाती है.

वेबसाइट- www.nls.ac.in

फैकल्‍टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली, दिल्‍ली

खासियत- लॉ को सोशल इंपेक्‍ट ऑफ लॉ के साथ मिलाकर पढ़ाते हैं.

वेबसाइट- du.ac.in

नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR), हैदराबाद

खासियत- फाइनल ईयर के छात्रों को छूट है कि वे अपना कोर्स कार्य खुद डिजाइन कर सकते हैं.

वेबसाइट- www.nalsar.ac.in

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर

खासियत- प्रॉपर्टी, इंटरनेट लॉ और बिजनेस मैनेजमेंट के लिए डिप्‍लोमा कार्यक्रम चलाता है.

www.gnlu.ac.in

सिम्बिओसिस लॉ स्‍कूल, पुणे

खासियत- LLM कोर्स में विभिन्‍न प्रकार के छह स्‍पेशलाइज्‍ड कोर्स चलाता है.

वेबसाइट- www.symlaw.ac.in

फैकल्‍टी ऑफ लॉ, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, अलीगढ़

खासियत- पिछड़े क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम चलाना.

वेबसाइट- www.amu.ac.in

क्राइस्‍ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलुरु

खासियत- यहां LLM के लिए स्‍टूडेंट टीचर अनुपात 10:1 का है. 

वेबसाइट- christuniversity.in/school-of-law

ILS लॉ कॉलेज, पुणे

खासियत- हर साल 95 से अधिक भारतीय और विदेशी लॉ जर्नल्‍स सब्‍सक्राइब करता है.

वेबसाइट- ilslaw.edu

भारती विद्यापीठ न्‍यू लॉ कॉलेज, पुणे

खासियत- टीचिंग और रिसर्च में सूचना और संवाद तकनीक का प्रयोग करना.

वेबसाइट- bharatividyapeeth.edu

यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्‍टडीज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली

खासियत- हर साल 60 छात्रों का दाखिला लेते हैं.

वेबसाइट- www.ipu.ac.in/uslls

वहीं भारते के कई प्राइवेट कॉलेज भी हैं, जहां भी आप अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं. ये हैं देश के प्रमुख प्राइवेट लॉ कॉलेज…

सिम्बिओसिस लॉ कॉलेज, पुणे

वेबसाइट- www.symlaw.ac.in

क्राइस्‍ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलुरु

वेबसाइट- christuniversity.in/school-of-law

ILS लॉ कॉलेज, पुणे

वेबसाइट- ilslaw.edu

भारती विद्यापीठ न्‍यू लॉ कॉलेज, पुणे

वेबसाइट- bharatividyapeeth.edu

एमिटी लॉ स्‍कूल, दिल्‍ली

वेबसाइट- www.amity.edu/als

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com