ये है पाकिस्तान का सबसे मजबूत हल्क, नाश्ते में खाता है इतना की…!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान का रहने वाला 25 साल का अरबाब खैजर हयात हल्क मैन के नाम से मशहूर हो रहा है। हो भी क्यों न उसका वजन 431 किलो है और उसे दुनिया का सबसे मजबूत इंसान माना जा रहा है।

ये है पाकिस्तान का सबसे मजबूत हल्क, नाश्ते में खाता है इतना की...!

OMG!! दफनाने ले जा रहे थे, ताबूत से उठ कर बैठ गई ‘लाश’

वह एक ट्रैक्टर को अपने हाथों से रोक सकता है। हयात वेटलिफ्टिंग चैंपियन बनना चाहता है। हयात का दावा है कि जापानी चैम्पियनशिप के दौरान उन्होंने 4535 किलो से अधिक वजन उठाया।

वह वर्ल्ड रेसलिंग एन्टरटेनमेंट में भी जाना चाहते हैं। वह कहता है कि इस विशाल और मजबूत शरीर को देने के लिए वह ऊपरवाले का शुक्रिया अता करता है। मगर, इतनी मजबूत देह बनाना हर किसी के बस की बात भी नहीं है।

मामला सिर्फ मेहनत का ही नहीं है। मर्दान शहर में रहने वाले हयात की डाइट का जुगाड़ करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसके लिए वह रोजाना 10 हजार कैलोरी भोजन रोजाना लेते हैं।

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com