ये 8 तरीके नए साल में आपको मालामाल कर सकते हैं…

धीरे- धीरे एक और साल निकल गया, पता ही नहीं चला और हम साल के आखरी पड़ाव दिसंबर में आ चुके है। खैर 2016 जैसे जाना था चला गया, कई ख्वाहिशें पूरी हुई, तो कुछ इच्छाएं अधूरी भी रह गयी। वैसे ये तो हर साल की कहानी है। लेकिन अब जो आने वाला साल है उसका स्वागत क्यों ना हम अपनी बाहें फैलाकर करे। इस नए साल को अपना सबसे अच्छा साल बनाने का प्रयास करे। शास्त्रों में कहा गया है कि किसी काम का श्रीगणेश अच्छा है तो उसका अंत भी अच्छा ही होगा।

ये 8 तरीके नए साल में आपको मालामाल कर सकते हैं...

इसलिए हम आपको बताने जा रहे है भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के कुछ उपायों के बारे में। अगर आप भी इस महीने में यहां बताए गए उपाय कर लेंगे तो आने वाले नए साल 2017 में आपके घर की परेशानियां दूर हो सकती है।
 
1 – हाथी को खिलाये हरा चारा-
भगवान श्री गणेश के प्रतिरूप हाथी को हरा चारा खिलाने से बड़ी-बड़ी परेशानियां इसी पुराने साल में पिछे छुट जाएँगी। साथ ही मंदिर जाकर श्रीगणेश से परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करे इससे आपकी कई सालों से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा।
2 – लड्डू का भोग लगायें-
रोज सुबह स्नान करने के बाद एक थाली ले और उस पर चन्दन से “ॐ गं गणपतेय नम:” मंत्र लिखे इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखे और भगवान श्री गणेश को भोग लगायें।
3 – गुड़ का भोग लगाये-
सुबह जल्दी उठ कर स्नान करले उसके बाद भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 ढेली या 21 छोटे-छोटे टुकड़े श्रीगणेश को अर्पण करे साथ ही दूर्वा भी चढायें इससे आने वाला समय मंगलमय होता है।
4 –  नारियल का अर्पण-
नारियल को भगवान श्रीगणेश के तुल्य माना गया है। इसलिए 7 नारियल की मालाएं बनाये और श्रीगणेश के मंदिर में जाकर चढ़ाये इससे कार्यों में आ रही बाधाँयें दूर होती है।
5 – जनेऊ का अर्पण करे-
भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जनेऊ का अर्पण करने से भगवान श्रीगणेश प्रसन्न होते है। साथ ही सिन्दूर से श्रृंगार करे और मोदक का भोग लगाये।
6 – घी का भोग लगाये-
सुबह जल्दी उठने के बाद स्नान करे और भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगायें और पूजा के बाद घी और गुड़ का सेवन करे।
7 – श्रीगणेश का अभिषेक करे-
नियमित रूप से भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से भी घर परिवार की सभी समस्याएं दूर होती है साथ ही श्री गणेश अथर्वशीर्ष का भी पाठ करे।
8 – दान करे-
भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जरुमंद को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करने से भाग्य का उदय होता है और पुराने पापों का असर खत्म होता है।
कहते है छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से बड़ी बात बन जाती है। इसलिए आप भी इन छोटे-छोटे उपायों को करके साल 2017 में अपने भाग्य का उदय कर सकते है।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com