रक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान: भारत-चीन सीमा से सटी सड़कों के प्रोजेक्टों को जल्द करेंगे पूरा...

रक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान: भारत-चीन सीमा से सटी सड़कों के प्रोजेक्टों को जल्द करेंगे पूरा…

डोकलाम विवाद के बाद से चीन लगातार आक्रामक होता जा रहा है. उसने अभी लद्दाख में भी घुसपैठ की कोशिश की. इसके मद्देनजर भारत ने चीन से निपटने के लिए सीमा पर तैयारी तेज कर दी है. रक्षा मंत्रालय ने भारत-चीन सीमा से सटी सड़कों के प्रोजेक्टों को तेजी से पूरा करने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) को अतिरिक्त प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियां हस्तांतरित कर दी हैं.रक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान: भारत-चीन सीमा से सटी सड़कों के प्रोजेक्टों को जल्द करेंगे पूरा...पीएम मोदी ने बदला अपना रवैया , मंत्रियों को भी किया सचेत, बोले- जाग जाओ अब चुनाव को सिर्फ 2 साल बचे हैं

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की ओर से भारत-चीन सीमा सड़क प्रोजेक्ट में देरी को लेकर कड़ी आपत्ति जताने के बाद BRO को ज्यादा शक्तियां डिलिगेट की गई हैं. सीमा से सटे इलाकों पर सड़क निर्माण कार्य BRO ही करता है. भारत-चीन सीमा सड़क परियोजना के तहत सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 61 सड़कें बनाई जा रही हैं, जिनकी कुल लंबाई 3,409 किमी है.

BRO को ज्यादा शक्तियां मिलने से चीन सीमा से सटी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा. परियोजनाओं को मंजूरी मिलने से लेकर धन मुहैया कराने में पैदा होने वाली बाधाएं खत्म हो जाएंगी. इनके चलते सीमा क्षेत्र की सड़क परियोजना को पूरा करने में काफी देरी हो रही थी. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार ने BRO को अतिरिक्त प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियां हस्तांतरित की हैं.

अब BRO डायरेक्टर जनरल 100 करोड़ रुपये कीमत के निर्माण कार्य के लिए जरूरी स्वदेशी और आयातित मशीनरी और उपकरण खरीद सकेंगे. इससे पहले डायरेक्टर जनरल क 7.5 करोड़ रुपये कीमत के स्वदेशी उपकरण और तीन करोड़ रुपये के आयातित उपकरण ही खरीद सकते थे. इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने उस पॉलिसी गाइडलाइंस को भी मंजूरी दे दी है, जिसके तहत प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए BRO बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों से हाथ मिला सकेगा. 

BRO को अतिरिक्त शक्तियां मिलने से अब चीन सीमा से सटे इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य तेज गति से होगा. हाल ही में चीन के साथ डोकलाम और लद्दाख में हुई भिड़ंत के बाद से भारत की चिंता बढ़ गई है. चीन लगातार धमकियां दे रहा है. ऐसे में भारत को चीन से मुकाबला करने के लिए तैयार होना चाहिए. इसके मद्देनजर सरकार ने सीमा से सटी सड़कों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए यह अहम कदम उठाया है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com