राशि के अनुसार बनाये ऑफिस को अपने लिए भाग्यवान...

राशि के अनुसार बनाये ऑफिस को अपने लिए भाग्यवान…

आपकी राशि आपके स्वभाव और व्यक्तित्व का भी प्रतिनिधित्व करती है. ऐसे में ऑफिस को अपने अनुकूल बनाने के लिए आपको राशि अनुसार कुछ प्रयोग करने चाहिए. अपने ऑफिस में किस रंग का प्रयोग करें. कैसे बनाए ऐसा ऑफिस जो आपने सपने पूरे करे. आइए जानते हैं…राशि के अनुसार बनाये ऑफिस को अपने लिए भाग्यवान...

मेष राशि- आपका ऑफिस वायु तत्व से नियंत्रित होता है.

अतः ऑफिस को हवादार होना चाहिए .

इसमें हल्के नीले रंग का प्रयोग जरूर करें .

साथ ही अपने ऑफिस में कांच के पात्र में जल भरकर रक्खें .

वृष राशि- आपका ऑफिस पृथ्वी तत्त्व से नियंत्रित होता है.

अतः ऑफिस की दीवारों पर ढेर सारा सामान न लगायें.

इसमें हल्के हरे रंग का प्रयोग जरूर करें.

अपने ऑफिस में पौधे रखना आपको शुभ परिणाम देगा.

मिथुन राशि- आपका ऑफिस अग्नि तत्त्व से नियंत्रित होता है.

अतः ऑफिस में जितनी ज्यादा रौशनी होगी आपके लिए उतना ही उत्तम होगा.

इसमें लाल रंग के शेड का प्रयोग जरूर करें .

अपने ऑफिस में पूजा के स्थान पर ज्योति या धूप प्रज्जवलित करें.

कर्क राशि- आपका ऑफिस जल और पृथ्वी तत्त्व दोनों से नियंत्रित होता है.

अतः ऑफिस को हमेशा साफ़ सुथरा रखना ही अच्छा होगा.

इसमें बैगनी या गुलाबी शेड का इस्तेमाल करना चाहिए.

अपने ऑफिस में संगीत वाली चीजें रक्खें या छोटी छोटी घंटियाँ लगायें.

सिंह राशि- आपका ऑफिस वायु तत्त्व का ऑफिस है.

ऑफिस में खिड़कियाँ और हवा का आवागमन ठीक होना चाहिए.

ऑफिस में सफ़ेद और नीले रंग का मिश्रित प्रयोग करना उत्तम होगा.

अपने ऑफिस में आकाश या बादल के चित्रों का प्रयोग करें.

कन्या राशि- आपका ऑफिस जल तत्त्व से नियंत्रित होता है.

इस ऑफिस के साथ अगर अटैच टायलेट हो बहुत अच्छा होगा.

इसमें सफ़ेद और क्रीम रंग का प्रयोग जरूर करें.

ऑफिस में बहते हुई पानी की बड़ी सी तस्वीर लगायें.

तुला राशि- आपका ऑफिस अग्नि तत्त्व और वायु तत्त्व का ऑफिस है. 

ऑफिस में बिजली के उपकरण हमेशा अच्छी तरह देखभाल कर लगवाएं.

इसमें लाल और सफ़ेद रंग का मिश्रित प्रयोग करें .

ऑफिस में सूर्य देवता का ताम्बे का प्रतीक लगायें. 

वृश्चिक राशि- आपका ऑफिस पृथ्वी तत्त्व का ऑफिस है.

ऑफिस में बहुत सारी कुर्सियां न रक्खें .

इसमें पीले या हरे रंग के शेडस का प्रयोग करना चाहिए.

ऑफिस में गणेश जी की प्रतिमा जरूर रक्खें.

धनु राशि- आपका ऑफिस वायु और अग्नि से प्रभावित है.  

ऑफिस में हमेशा शांत भाव से रहें ,काम पर ध्यान दें.

इसमें लाल रंग के या इसके शेडस का प्रयोग करें.

ऑफिस में हमेशा सुगंध की व्यवस्था किये रक्खें.

मकर राशि- आपका ऑफिस पृथ्वी तत्त्व से और थोडा सा जल से नियंत्रित होता है.

ऑफिस में कभी भी नशा आदि न करें.

इसमें हल्के नीले रंग का प्रयोग जरूर करें.

ऑफिस में शिव जी की मूर्ति या चित्र जरूर लगायें.

कुम्भ राशि- आपका ऑफिस आकाश तत्त्व से नियंत्रित होता है.

ऑफिस में अगर नियमित रूप से पूजा उपासना करें तो उत्तम.

इसमें सफ़ेद या पीले रंग का प्रयोग जरूर करें .

ऑफिस में नियमित रूप से सुगन्धित धूप या बत्ती जलाएं.

मीन राशि- आपका ऑफिस आकाश और पृथ्वी तत्त्व से मिलाजुला है.

ऑफिस में हमेशा साफ़ सफाई रक्खें. गंदगी न फैलाएं.

इसमें चोकलेट और सफ़ेद रंग का प्रयोग करना अच्छा होगा.

ऑफिस में एक पानी वाला नारियल कलश के ऊपर स्थापित करें.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com