राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में बहुत से पदों पर भर्ती

NSCL राजस्थान -राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड  ने ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी जारी किए गए विज्ञापन से समस्त नियम और निर्देशों को पढ़कर समय पर आवेदन करें, शैक्षिक योग्यता – आईटीआई / स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिप्लोमा / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –

रिक्त पदों की संख्या – 58 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. सीनियर ट्रेनी – मार्केटिंग (Senior trainee – Marketing)
2. डिप्लोमा ट्रेनी – क्वालिटी कण्ट्रोल (Diploma Trainee – Quality Control)
3. डिप्लोमा ट्रेनी – हॉर्टिकल्चर (Diploma Trainee – Horticulture)
4. डिप्लोमा ट्रेनी – एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (Diploma Trainee – Agriculture Engineering)
5. ट्रेनी – ह्यूमन रिसोर्स (Trainee – Human Resource)
6. ट्रेनी – एग्रीकल्चर (Trainee – Agriculture)
7. ट्रेनी – डीईओ (Trainee – DEO)
8. ट्रेनी – तकनीशियन (Trainee – Technician)
9. ट्रेनी – स्टोर्स – तकनीशियन (Trainee – Stores – Technician)
10. ट्रेनी – स्टोर्स – एग्रीकल्चर (Trainee – Stores – Agriculture)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 15-04-2017 को शाम 05:30 PM तक

आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आयु में छूट सम्बन्धी जानकारी के लिए लिंक पर जाएं.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1-4 – 20,633 /- रुपये
पोस्ट 5-10 – 15,804 /- रुपये
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
http://indiaseeds.com/career/CSFRAJ250317.pdf

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com