अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : -पर अमेज़न प्राइम ने की नई सीरीज़ की घोषणा, एक्टिंग से लेकर निर्देशन तक सब कुछ करेंगी महिलाएं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी एक नई सीरीज़ का ऐलान किया है जिसका टाइटल है, ‘हश हश’। इस सीरीज़ की सबसे महत्वपूर्ण और ख़ास बात ये है कि इसमें केवल महिलाएं नज़र आएंगी’।

अमेज़न प्राइम वीडियो की ये सीरीज़ केवल मजबूत महिला नायिकाओं की कहानी भर नहीं है, बल्कि कैमरे के पीछे इसके निर्माण और निर्देशन में भी महिलाएं ही शामिल हैं। तनुजा चंद्रा (करीब करीब सिंगल, दुश्मन, संघर्ष) इस सीरिज की क्रिएटिव डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रॉड्यूसर होंगी। वहीं शिखा शर्मा (शकुंतला देवी, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, शेरनी) इस सीरिज की प्रोड्यूसर और ऑरिजिनल स्टोरी राइटर के रूप में दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगी।

एडवरटाइजिंग फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर नाम कोपल नथानी इस शो के एपिसोड्स का निर्देशन करेंगी। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लेखिका जूही चतुर्वेदी (गुलाबो सिताबो और पीकू) आशीष मेहता द्वारा लिखित इस सीरीज के लिए डायलॉगस लिखेंगी। इस सीरीज को विक्रम मल होत्राज के एबंडंशिया एंटरटेनमेंट (ब्रीद, ब्रीद: इनटू द शैडोज, शकुंतला देवी,एयरलिफ्ट) द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।

‘हश हश’ के जरिए जूही चावला और आएशा जुल डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। उनके साथ इस सीरीज में सोहा अली खान, करिशुमा तन्ना, शहाना गोसवामी और कृतिका कामरा दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगी। ‘हश हश’ सीरीज मूल तौर पर महिलाओं की कहानियों पर केंद्रित है जिसमें वो अपनी कहानियां सुनाती नजर आएंगी।

‘हश हश’ की क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर तनुजा चंद्रा ने इसे हरी झंडी दिखाने की घोषणा पर कहा, ‘भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग स्टोरीटेलिंग एक बड़ा बदलाव लेकर आया है, जिसमें महिलाओं की कहानियों को लोगों के बीच रखने का मौका मिला है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है। मेरी जैसी निर्देशकों को इसका लंबे समय से इंतजार था। मैं इस टीम के साथ से जुड़कर हश हश और कुछ विशेष बनाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि यह वाकई में खास होगा’।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com