A customer selects his number of Reliance Jio Infocomm 4G mobile services in Mumbai on September 6, 2016 India's richest man Mukesh Ambani has announced that his Reliance Industries' long-awaited 4G mobile services would finally launch in September 2016, sending shares of rival Bharti Airtel plummeting almost seven percent. / AFP / INDRANIL MUKHERJEE (Photo credit should read INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images)

ब्रेकिंग न्यूज़ : इस नंबर पर करें कॉल और पायें रिलायंस जियो SIM…

नई दिल्ली: मोबाइल फोन यूजर रिलायंस जियो का कनेक्शन लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें रिलायंस जियो का सिम (SIM) रिलायंस डिजिटल स्टोर या रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस पर नहीं मिल पाता है। स्टोर से जवाब मिलता है कि सिम उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब दुखी होने की जरूरत नहीं है। आपको जियो सिम अवश्य मिलेगा लेकिन आपको इस प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा। आप अपने फोन से इस नंबर 800-200-200-2 पर कॉल करें और अपने फोन पर SMS का इंतजार करें।

रिलायंस जियो SIM...

– SMS आपको एक लिंक देगा। उस लिंक को क्लिक करने के बाद आपको MyJio app डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर मिलेगा।
– डाउनलोड करें और अपने फोन पर MyJio app इंस्टॉल करें और ओपन करें। 
– जब आप MyJio app ओपन करेंगे तब आपको ‘Get Jio Sim’ के बैनर पर क्लिक करना होगा।
– उसके बाद ‘Agree’ और ‘Get Jio Sim Offer’ पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने लोकेशन को सेलेक्ट करने के लिए ड्रॉप डाउन मैन्यू पर जायें।
– आप अपने फोन के स्क्रीन पर दिख रहे ‘Next’ पर क्लिक करें और ‘Offer Code’ पायें।
– आपको ‘Offer Code’ के साथ रिलायंस स्टोर पर जाने की जरूरत होगी। आप अपने आईडी फ्रूफ, फोटोग्राफ, निवास फ्रूफ स्टोर पर जमा करना होगा। इन औपचारिकताओं के पूरा होने पर आपको जियो सिम दिया जायेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com